Roti Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल ग्रहों को शांत और मजबूत करने के लिए किया जाता है. रोटी से जुड़े टोटके और ज्योतिष उपाय विशेष लाभ दिलाते हैं. धन लाभ और सफलता प्राप्त करने के लिए इनका इस्तेमाल बहुत फलदायी होता है.
माना जाता है कि रोटी से जुड़े ये टोटके परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं और मनोकामनाओं की भी पूर्ति करते हैं. रोटी का एक टुकड़ा भी आपकी जिंदगी की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. रोटी के ये उपाय राहु-केतु के दोष को भी शांत करते हैं. इसे करने से घर में सुख-शांति का वास होता है. आइए जानते हैं रोटी से जुड़े इन खास टोटके और उपायों के बारे में.
रोटी के चमत्कारी टोटके
- कुंडली में राहु की स्थिति खराब हो या राहु दोष हो तो इसे दूर करने के लिए रोटी का उपाय कारगर साबित होता है. ताजी या बासी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं. 15 दिनों तक लगातार ऐसा करने से राहु दोष दूर होता है.
- कुंडली में पितृ दोष है तो अमावस्या के दिन दो रोटी और चावल की खीर बनाएं. अब रोटी में खीर रखकर इसे कौए को खिलाएं. इससे पितृ दोष कटता है.
- घर में अक्सर कलेश या लड़ाई-झगड़े का महौल रहता है तो इसे सही करने के लिए खाना बनाते समय पहली रोटी कुत्ते के लिए निकालें. ऐसा करने से परिवार का माहौल ठीक रहता है.
- आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रोटी में चीनी डालकर चीटियों को खिलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक मुसीबतों से छुटकारा मिलता है.
- खाने की पहली रोटी गाय के नाम पर निकालें और उसे खिलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. ग्रह दोषों से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें तीन तरह की कच्ची दाल रोटी में रखकर इसे गौ माता को खिलाएं.
- मछलियों को रोटी के टुकड़े खिलाने से तरक्की मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
ये भी पढ़ें
सकट चौथ पर करें गणेश जी के इन सरल मंत्रों का जाप, हर बाधा होगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.