Shani Dev: शनि न्याय के देवता हैं. इसीलिए शनि देव को दंडाधिकारी भी कहा जाता है. पौराणिक और धार्मिक कथाओं में शनि देव को कर्मफलदाता के रूप में बताया गया है. मान्यता है कि मनुष्य के अच्छे बुरे कामों का हिसाब-किताब शनि देव ही देखते हैं. इसी कारण शनि को कलियुग का न्यायाधीश कहा गया है.
शनि की साढ़े साती और ढैय्या (sade sati and dhaiya)
शनि की दो अवस्थाओं को लेकर लोग सबसे अधिक भयभीत रहते हैं. शनि की साढ़े साती और ढैय्या को शनि की सबसे कष्टकारी अवस्थाओं में से एक माना गया है. वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि की ये स्थिति बनी हुई है.
मिथुन, तुला पर ढैय्या तो धनु,मकर और कुंभ साढ़े साती
ज्योतिषीय गणना के अनुसार वर्तमान समय में मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर साढ़े साती चल रही है.
शनि किन लोगों को नहीं करते हैं परेशान?
शनि किन लोगों को परेशान नहीं करते हैं? अक्सर ये प्रश्न लोगों के मन में रहता है. मान्यता के अनुसार जो लोग भगवान शिव, हनुमान जी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं, शनि देव उन्हें परेशान नहीं करते हैं. बल्कि शुभ फल भी प्रदान करते हैं.
शनि हैं कृष्ण भक्त, तपस्या से शिव को किया था प्रसन्न (Story Shani Dev)
शनि देव कृष्ण भक्त हैं. पौराणिक कथा के अनुसार शनि देव ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए मथुरा के कोसीकलां में कोकिलावन में कठोर तपस्या की. भगवान श्रीकृष्ण ने तपस्या से प्रसन्न होकर शनि देव को कोयल के रूप में दर्शन दिए. इस मंदिर की आज भी मान्यता है. शनि देव ने अपने तप से भगवान शिव को वरदान देने के लिए विवश कर दिया था.
पौराणिक कथा के अनुसार शनि के पिता सूर्य देव ने एक बार उनकी माता छाया और उनका अपमान कर दिया था. जिससे आहत होकर शनि देव ने कठोर तपस्या की. जिसके बाद प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शनि देव को सभी ग्रहों का न्यायाधीश बनाया और वरदान दिया कि उनकी छाया से देवता भी नहीं बच सकेगें.
शनि देव हनुमान भक्तों को भी परेशान नहीं करते हैं, शनि देव को जब अपनी शक्ति पर अहंकार हो गया तो उसे हनुमान जी ने ही चकनाचूर किया था. उसके बाद शनि देव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेगें.
Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Diwali 2022: दिवाली पर राशि अनुसार करें धन का निवेश, लक्ष्मी जी की रहेगी विशेष कृपा
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.