Shani Dev : शनि देव का माघ मास के पहले शनिवार कर लें ये उपाय, साढ़े साती और ढैय्या से मिलेगी राहत
January 2022 Calendar, Shani Dev : शनि देव की पूजा के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. माघ का महीना आरंभ हो चुका है. 22 जनवरी 2022 को माघ मास का पहला शनिवार है.

January 2022 Calendar, Shani Dev : वर्तमान समय में मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर तथा कुंभ राशि पर शनि साढे़ साती चल रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की ये अवस्था कष्टकारी मानी गई है. साढ़े साती और ढैय्या में व्यक्ति को शिक्षा, जॉब, करियर, सेहत, दांपत्य जीवन और लव रिलेशन आदि में बाधा और परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
धन से जुड़ी समस्याओं का करना पड़ता है सामना
शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. व्यक्ति की जमा पूंजी नष्ट हो जाती है. कर्ज लेने की स्थिति बन जाती है. कर्ज यदि लिया है, तो उसे चुकाने में मुश्किल आती है. धन से जुड़ी कोई न कोई समस्या सदैव बनी ही रहती है.
Shani Dev : शनि देव इन राशियों की बढ़ाने जा रहे हैं मुसीबत 22 फरवरी तक रहना होगा सावधान
माघ मास का पहला शनिवार
पंचांग के अनुसार 22 जनवरी 2022, को माघ मास का पहला शनिवार है. शास्त्रों में माघ के महीनों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. इस मास में पड़ने वाली पूर्णिमा और अमावस्या का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. माघ की अमावस्या को ही मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इसी मास में कल्पवास किया जाता है. माघ मास से मांगलिक कार्यों का आरंभ होता है. माघ मास में शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करने से शनि देव अति प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि की अशुभता दूर होती है.
शनि के उपाय
माघ मास के पहले शनिवार शनि देव की कृपा पाने के लिए इन उपाय को अवश्य करें-
- काले तिल का दान करें.
- काला कंबल का दान करें.
- शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं.
- निर्धन और जरूरतमंद व्यक्तियों को अन्न और धन का धन का दान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Astrology : पिता के लिए होती हैं बेहद लकी इसीलिए कहलाती हैं 'पापा की परी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

