Safala Ekadashi 2022, Shubh Sanyog: पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि भगवान श्रीहरि को समर्पित की गई है. इस बार सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर, 2022 (सोमवार) को रखा जाएगा.


पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि का आरंभ 19 दिसंबर 2022 को सुबह 3.32 बजे से होगा और यह अगले दिन यानी 20 दिसंबर 2022 को सुबह 2.32 बजे समाप्त होगी. सफला एकादशी व्रत का पारण 20 दिसंबर 2022 को सुबह 8.05 बजे से 9.16 बजे तक किया जाएगा.


बनें हैं 3 शुभ योग का अद्भुत संयोग


इस बार सफला एकादशी पर कई सालों बाद बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग और त्रिग्रही योग का शुभ संयोग तो बना ही है. इसके साथ ही आज शोभन योग भी 5:24:37 AM तक रहेगा. इस शुभ योग में कोई भी कार्य करने से शुभ फल मिलाता है. इस लिए यह समय शुभ कार्यों को करने के लिए अच्छा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन शुभ योगों के प्रभाव से इस बार सफला एकादशी का पुण्य लाभ कई गुना बढ़ जाएगा.


सफला एकादशी पर इन राशियों को होगा बंपर लाभ  


वृषभ राशि: सफला एकादशी के दिन धनु राशि में बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग और त्रिग्रही योग के शुभ संयोग होने से आपको बंपर धनलाभ का योग बन रहा है. इस दौरान आपकी वाणी से हर कोई प्रभावित हो जाएगा. नौकरी में तरक्की मिलेगी.


तुला राशि: इस दौरान करियर और व्यापार दोनों में अच्छा लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन और धनलाभ दोनों मिलेगा.


धनु राशि: इस दौरान आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपके निर्णय लेने की क्षमता से सभी प्रभावित रहेंगे. कार्य स्थल पर प्रशंसा होगी. सहयोगियों और उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.


मीन राशि: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा. करियर में आपको कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे.


यह भी पढ़ें 


Sun Transit 2022: सूर्य-शनि की युति से कल बनेगा द्विर्द्वादश योग, जानें 12 राशियों पर क्या होगा असर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.