एक्सप्लोरर
Advertisement
Safalta Ka Mantra: जीवन बदलने वाली 7 आदतें, अपना लिया तो हर काम में मिलेगी सफलता
Success Tips: जीवन में कई बार ऐसी स्थिति आती है जब आप सफलता पाने से चूक जाते हैं. सफलता के करीब पहुंचने के लिए कुछ आदतों को अपनाना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Success Mantra: किसी भी व्यक्ति की सफलता काफी हद तक उसकी आदतों पर निर्भर करती है. किसी भी परिस्थिति में कोई व्यक्ति किस तरह का व्यवहार करता है, यह बहुत मायने रखता है. व्यक्ति की सफलता की आधी राह उसकी दिनचर्या से तय होती है. कुछ बेहतरीन आदतों को अपना कर आप भी अपना जीवन बदल सकते हैं.
जीवन बदल देती हैं ये आदतें
- सुबह जल्दी उठने की आदत डालें. जल्दी उठने से सिर्फ शारीरिक लाभ ही नहीं मिलता है बल्कि आप मानसिक रूप से भी फिट रहते हैं. जल्दी उठने से आपके पास पूरे दिन की योजना बनाने का अधिक समय मिल जाता है.
- हर दिन सुबह उठने के बाद 20 मिनट की एक्सरसाइज करने की आदत डालें. इससे आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहती है और आप कई तरह की गंभीर बीमारियों से बच जाते हैं. एक्सरसाइज करते रहने से थकान कम लगती है और आप अधिक ऊर्जावान महसूस करते हैं.
- जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है. कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त नहीं होता. इसके लिए लगन,दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम की जरूरत होती है. जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं वो अपने लक्ष्यों को जल्दी प्राप्त करते हैं.
- हर दिन एक घंटा किताब पढ़ने की आदत डालें. आपका बैकग्राउंड जो भी हो, आप हर क्षेत्र की किताबें पढ़ने की आदत डालें. महान व्यक्तियों की जीवनी पढ़ें और उनसे कुछ सीखें. किताबें पढ़ने से आपको दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है.
- नींद की कमी से चिड़चिड़ापन, आलस और ज्यादा गुस्सा आता है. वहीं पर्याप्त नींद लेने से दिमाग फ्रेश रहता है. आपको रोज 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. पूरी नींद लेने से आप मानसिक रूप से शांत महसूस करते हैं. पूरी नींद लेने से आप पूरे दिन एक्टिव रहते हैं.
- बाहर के खाने की बजाय घर के खाने और पौष्टिक भोजन पर ध्यान दें. स्वस्थ भोजन आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहते हैं. इससे वजन भी कम होता है. फल, सब्जियां और साबुत अनाज को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं.
- जीवन में कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों ना आ जाए उससे घबराने की बजाय डटकर उसका सामना करें. ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा प्रेरित रहेंगे. राह में आने वाली मुश्किलों को नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की आदत डालें.
ये भी पढ़ें
रवि योग में मनाई जाएगी राम नवमी, इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे प्रभु राम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion