Safalta Ka Mantra: समय की बर्बादी कैसे रोकें? टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स हर काम कर देंगे आसान
Success Tips: जीवन में जल्द सफलता पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसमें सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट. आइए जानते हैं टाइम मैनेजमेंट के आसान टिप्स के बारे में.
Success Mantra: सफलता पाने के लिए लोग दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. लक्ष्य प्राप्ति के प्रति लगातार कोशिश करते रहने से सफलता जल्द हासिल होती है. सफलता प्राप्त करने की राह में हमारे कई आदतें ही रुकावट बन जाती है. इनमें से एक है समय की बर्बादी. समय का सही तरीके से इस्तेमाल न करने वाले लोग अक्सर बर्बाद हो जाते हैं.
टाइम मैनेजमेंट एक कला है जिसका सही तरीके से इस्तेमाल कर जल्द सफलता हासिल की जा सकती है. जिंदगी में आगे रहने के लिए समय का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. आइए जानते टाइम मैनेजमेंट के कुछ आसान टिप्स.
ऐसे रोकें समय की बर्बादी (Time Management Tips)
- बिना किसी योजना के काम करना समय की बहुत बड़ी बर्बादी है. योजना बनाकर काम करने से समय की बर्बादी बच जाती है. इसके लिए एक हफ्ते, महीने या साल भर की योजना बनाएं और उसके आधार पर अपने छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें. इससे आपको याद रहेगा कि आपको किसी काम को कब पूरा करना है.
- अपने काम को प्राथमिकताओं के आधार पर बांट कर करने की आदत डालें. प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य करने से आप अपने सबसे जरूरी काम को पहले कर लेते हैं. इससे आपका समय और मेहनत दोनों बच जाता है. अपनी प्राथमिकताओं की नियमित रूप से समीक्षा करते रहें. प्राथमिकताओं के आधार पर काम करने से आप फालतू काम करने से बच जाते हैं.
- किसी भी काम को करने के लिए ज्यादा समय ना लें. अपने काम को पूरा करने की एक समय सीमा तय करें और इसे उस तय समय में ही पूरा करने की कोशिश करें. इससे कार्य समय पर पूरा होत है और आप समय की बर्बादी करने से बच जाते हैं.
- सुबह उठकर सबसे पहले अपने कार्यों की एक सूची बनाएं और उसके अनुसार ही काम करें. लिस्ट बनाकर काम करने से काम जल्दी और अच्छे तरीके से पूरा हो जाता है. इससे आप एक काम को जल्द खत्म करके दूसरा काम शुरू कर पाते हैं. इससे आपकी लक्ष्य जल्द प्राप्त होने की संभावना भी बढ़ जाती है.
- सेल्फ केयर की आदत डालें. इसके लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. समय पर उठें, नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, अच्छा खाना खाएं और पर्याप्त नींद लें. समय-समय पर काम से बेक्र भी लेते रहें. इससे आपकी ऊर्जा बनी रहेगी और अपने तय समय पर तय काम कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें
सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, घर में आती है कंगाली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.