Safalta Ka Mantra: जिंदगी के जरूरी फैसले लेते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान, कभी नहीं होगा पछतावा
Success Tips: जीवन में सही निर्णय लेना बहुत जरूरी होता है. सही फैसला लेना आसान काम नहीं है और इसमें कई सारी कठिनाइयां आती हैं. आइए जानते हैं कि जीवन में सही निर्णय कैसे लें सकते हैं.
![Safalta Ka Mantra: जिंदगी के जरूरी फैसले लेते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान, कभी नहीं होगा पछतावा Safalta ka mantra success quotes in hindi tips to make important decisions in life Safalta Ka Mantra: जिंदगी के जरूरी फैसले लेते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान, कभी नहीं होगा पछतावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/7bfff3d97a41f99708b41987e4bff3ea1710241407081343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Mantra: जीवन की राह में आगे बढ़ने के लिए हमें कई बार महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ते हैं. हालांकि सही फैसला लेना कोई आसान काम नहीं होता है. कई बार हमारी छोटी सी लापरवाही हमारे फैसलों पर भारी पड़ जाती है. एक गलत निर्णय की वजह से हमें जीवन भर पछताना पड़ जाता है. आइए जानते हैं कि जिंदगी के जरूरी फैसले लेते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
भावनाओं में आकर फैसला न लें
किसी भी निर्णय को लेते समय अपनी भावनाओं को काबू में रखें. भावनाओं में बहकर लोग अक्सर सही-गलत का चुनाव नहीं कर पाते हैं. भावनाओं में लिए गए फैसले अक्सर आगे चलकर गलत साबित होते हैं. इसलिए जिंदगी के जरूर फैसले लेते समय भावनाओं के साथ-साथ अपने दिमाग की बात भी सुनें. अपना फायदा-नुकसान देखते हुए ही कोई फैसला लें.
बड़ों की राय लें
मुश्किलें आने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि आगे अब क्या करें. ऐसे में हमारे बड़े-बुजुर्गों के अनुभव हमारे काम आ सकते हैं. आप दिल की बात उनसे शेयर कर उनसे सलाह ले सकते हैं. इससे आपको कोई भी बड़ा फैसला लेने में आसानी होगी. आप चाहें तो कोई निर्णय लेने से पहले दोस्तों से भी राय ले सकते हैं. इससे आप भ्रमित होने से बच जाएंगे.
फैसले के परिणाम के बारे में सोचें
कोई भी निर्णय लेते समय उसके परिणाम के बारे में अच्छे से सोच लें. इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि उस निर्णय से आपको तुरंत फायदा हो रहा है या बाद में फायदा हो रहा है. कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जिन्हें लेने के बाद कुछ समय का दुख होता है लेकिन आगे चलकर यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. यह फैसले हमारे करियर या फिर पर्सनल लाइफ दोनों से जुड़े हो सकते हैं.
दूसरी योजना तैयार रखें
एक सही फैसला लेते समय कई सारे जोखिम भी होते हैं. जरूरी नहीं कि आपका हर निर्णय सही साबित हो. अगर आपको कोई निर्णय सही नहीं निकलता है तो इसे भी आपको स्वीकार करना होगा. अपने हर निर्णय का एक बैकअप प्लान भी तैयार रखें. निर्णय लेते समय यह बात पहले ही सोच लें कि अगर ये फैसला गलत हो गया तो इसके बाद आप क्या कर सकते हैं. इस तरह से आप अपने निर्णय के परिणाम के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेंगे.
ये भी पढ़ें
उदय होकर शनि चमकाएंगे इन राशियों का भाग्य, सारे कष्टों से दिलाएंगे मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)