Safalta ki Kunji: परीक्षा की घड़ी हो या जिदंगी की दौड़-धूप, सांसों की रफ्तार हो या अपनों तक पहुंचने की बेकरारी, समय का असल महत्व इनसे जुड़े लोगों से पूछें, हर पल अनमोल दिखेगा. अपने क्षेत्रों में सफल लोगों से पूछें तो उनकी कामयाबी का राज समय का बेहतर प्रबंधन है. मगर जब हम निरंतर गतिमान समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल ही नहीं पाते तो पिछ़ड जाते हैं. मगर विकास की राह में समय की बर्बादी की सबसे बड़ा शत्रु है. एक बार हाथ से निकला समय कभी लौट नहीं सकता है. इसलिए इसका उपयोग करते हुए कभी लापरवाही न बरतें. आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे हमारे समय का पूरा सदुपयोग हो सकता है.


1. हमें अपने कामों में रोजाना ही पांच छोटे, तीन मध्यम और एक बड़ा या महत्वपूर्ण काम को दिनचर्या में रख कर इसे हर हाल में पूरा करना चाहिए.
 
2. हर दिन की शुरुआत एक टू डू लिस्ट के साथ करें और उसका सख्ती से पालन करिए क्योंकि जब तक आपको पता नहीं होगा कि आप दिन भर में क्या-क्या करने वाले हैं. सिर्फ दिन गुजरता जाएगा. संभव होगा कि आप एक काम भी ठीक से नहीं कर पाएंगे.

3. जरूरत के मताबिक कार्यों को पूरा करने की प्राथमिकता तय करिए. जब तक आपका दिमाग स्पष्ट नहीं होगा. आप पहले, दूसरे या अन्य महत्वपूर्ण कामों के बारे में विचार विमर्श कर उलझन में रहेंगे. प्राथमिकताएं तय करने से काम की शुरुआत करना आसान बन जाएगा.

4. हर दिन का एक खास समय खुद के लिए जरूर बचाएं. तब आप अपने चाहने वालों को भी समय दे सकें. मोटिवेशनल, क्रिएटिव, या मनचाहा काम सबसे पहले करें. काम को भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर करना भी लाभप्रद होगा.

5. ई-मेल्स/व्हाट्सऐप समेत सोशल मीडया से निश्चित समय के लिए दूरी बनाकर रखें. इसे सुबह या रात में ही चेक करें ताकि आपका माइंड डिस्टर्ब या डायवर्ट न हो सके. कोशिश करें कि सुबह फोन से दूर ही रहें, जिससे दिमाग शांत हो और पूरा दिन अच्छे से काम कर सकें.

6. हर चीज के प्रति उत्तेजना से बचें. छोटी-छोटी बातों पर शिकायत मत कीजिए. पार्टनर के साथ झगड़ने से बचिए. ऐसा न हो कि पूरा दिन रूठने-मनाने में ही निकल जाए. 

7. संभव हो तो व्यावसायिक और निजी फोन नंबर अलग-अलग रखें और काम के समय अनिवार्य तौर पर सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें.

8. बड़े शहर में रह रहे हैं तो ऑफिस से ज्यादा दूर मत रहें. पास में ही घर लें. गैरलाभकारी कार्यों में खुद को व्यस्त न रखें. टीम मेम्बर्स को मोटिवेट करिए और खुद भी समय प्रबंधन और अनुशासन समझाएं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण