Safalta Ki Kunji Motivational Thoughts In Hindi: सफल जीवन के लिए हर व्यक्ति सफलता की कुंजी को प्राप्त करना चाहता है. प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में यह किसी ऐसे व्यक्ति को हासिल होती है जिसमें कुछ विशेष गुण होते हैं. कुछ लोग सफलता के मूल मंत्र से अनजान रह जाते हैं, जिस कारण वे सफलता के पिछड़ जाते हैं. जानते हैं सफल जीवन के लिए व्यक्ति को किन 5 मूल मंत्रों को अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य बनाना चाहिए, जिससे कि आप जीवन में बड़े से बड़ा उद्देश्य और लक्ष्य को पूरा कर सके.


शौर्य- शौर्य का अर्थ होता है साहस, वीरता और पराक्रमी होना. कहा जाता है जो व्यक्ति साहसी है वही स्वतंत्र है. यानी आपका शौर्य ही आपकी जीत है. समाज में साहसी व्यक्ति को एक अमूल्य रत्न की तरह सम्मान मिलता है. यदि आपको जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो अपने भीतर शौर्य का गुण अवश्य लाएं.


सत्य- सत्य के मार्ग पर चलने वालों को हमेशा सफलता प्राप्त होती है. सत्य की अलग-अलग पराकाष्ठ हो सकती है. यदि आपकी वाणी से किसी को दुख न हो, वर्तन से दुख न हो और मन में किसी के लिए बुरे विचार न आए तो यही जीवन का सबसे बड़ा सत्य है. सत्य वह माध्यम है जिसके कारण हम किसी व्यक्ति पर भरोसा कर पाते हैं. जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति में सत्य का गुण होना चाहिए. ‘सत्य’ सफल मनुष्य की सबड़े बड़ी शक्ति है. इसलिए कहा जाता है ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं.’


सदाचार- सदाचारी व्यक्ति आत्मविश्वास के परिपूर्ण होता है. सदाचारी व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान होता है, अर्थात वह समाज में पूजित होता है. सफलता को हासिल करने के लिए व्यक्ति में सदाचार का गुण अवश्य होना चाहिए. क्योंकि जो सदाचारी नहीं उसका पतन निश्चित है. रावण महाशक्तिशाली और ज्ञानी था. उसके पास धन और वैभव किसी चीज की कमी नहीं थी. लेकिन दुराचारी व्यवहार के कारण उसका सबकुछ नष्ट हो गया.


बल- बल का अर्थ शक्ति और आत्मबल से है. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चार चीजों को बिना बल या शक्ति के प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए कहा जाता है कि बल बिना जीवन में उन्नति नहीं पाई जा सकती है. सफलता प्राप्त करने के लिए बल की उपासना करें, शक्ति की उपासना करें.


वैभव- वैभव का अर्थ धन-दौलत और सुख-संपत्ति से होता है. लेकिन धन और वैभव को उचित तरीके से अर्जित करना ही असली सफलता है. इसलिए खूब मेहनत करें और जीवन में धन-वैभव अर्पित कर सफलता की कुंजी को प्राप्त करें.


ये भी पढ़ें: Safalta Ki Kunji: जीवन में चाहते हैं सफलता तो इन 4 चीजों का करें सम्मान, याद रखें ये बातें



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.