Sagittarius Finance Horoscope 2023: धनु राशि वालों के लिए आर्थिक नजरिये से साल 2023 की शुरुआत कुछ कमजोर हो सकती है लेकिन मां आपकी आर्थिक मदद कर सकती है. व्यापारियों को इस दौरान अच्छा मुनाफा मिलेगा. जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. इस साल आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं. नौकरी करने वाले के लिए प्रमोशन के योग बनें है. आइये जानें पूरे साल धनु राशि की आर्थिक स्थिति के बारे में:


आर्थिक राशिफल 2023 : धनु राशि


धनु राशि वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार साल की शुरुआत सकारात्मक रहेगी. बृहस्पति और शुक्र आपके करियर की संभावनाओं को बढ़ाएंगे, जिससे आपका आर्थिक विकास भी होगा. धन संचय में रूचि लेंगे. मार्च से जून के बीच आप मुख्य रूप से धन अर्जित कर पाने में सफल हो सकते हैं. कुछ योजनाओं पर जरूरत से ज्यादा खर्च होने से धन की कमी हो सकती है. फिर भी कुछ धन जमा करते रहना लाभ दायक होगा. यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाह रहे हैं, तो उसके पीछे एकदम पागल ना हो जाए, थोड़ा धैर्य रखें. धीरे-धीरे ही वह संपत्ति आपको मिल पाएगी. 


अप्रैल में आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है या कोई बड़ा पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है तथा आपका इंक्रीमेंट हो सकता है. इससे संतुष्ट न होने के बाद भी धैर्य से काम करते रहना फायदेमंद साबित होगा.


पहले से किये गए निवेश से अप्रैल से जून के बीच में आपको अच्छा फायदा मिल सकता है. जुलाई से सितंबर के बीच धन का निवेश करने से बचाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है. क्योंकि  अवधि में निवेश से हानि होने के योग बन रहें हैं.


शुक्र देव की सकारात्मक ऊर्जा आपको 2023 में आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी, लेकिन राहु महाराज की वजह से बीच बीच में चुनौतियां भी आती रहेंगी और आप के खर्चों को बढ़ाती रहेंगी, इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगाम तो लगानी ही पड़ेगी. शुक्र महाराज आपकी सुख-सुविधा और विलासिता को बढ़ाएंगे. इसलिए वहां पर ध्यान दें.


स्वास्थ्य के मोर्चे पर थोड़ा कम खर्च होगा, लेकिन जुलाई के महीने में स्वास्थ्य पर भी खर्च हो सकता है. आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती में भी धन खर्च करेंगे और पारिवारिक सदस्यों पर भी. अक्टूबर से दिसंबर के बीच आप अगर रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आपको बहुत लाभ मिलेगा.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.