Dhanu Rashifal August 2024: धनु राशि वालों के लिए अगस्त 2024 का महीना अच्छा रहने वाला है. लेकिन प्रेम संबंधों को लेकर महीना कुछ कमजोर रहेगा. इस माह आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान देने की जरूरत रहेगी.


आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं धनु राशि (Sagittarius Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना.


धनु राशि अगस्त 2024 मासिक राशिफल (Sagittarius August 2024 Rashifal)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने की शुरुआत से 21 अगस्त तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनेसमैन की आर्थिक स्थिति को देखा जाए तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए. गुरु की नौवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से बिजनेस के लिए किसी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर भी धन खर्च करना पड़ सकता है.


महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक षष्ठ भाव में मंगल-गुरु का पारिजात योग रहेगा जिससे बिजनेस में हो रहे खर्चों में कुछ हद तक कमी आएगी और आपको राहत मिलेगी. 24 अगस्त से शुक्र का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनसमैन किसी तरह का निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए अनुकूल रहने वाला है. शनि की दशवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से आपके बिजनेस में विदेशी संपर्कों से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): महीने के शुरुआत से 25 अगस्त तक षष्ठ भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे अगस्त में आपको किसी बड़ी कंपनी से बड़ा ऑफर मिल सकता है.


गुरु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आप अपनी प्रॉफेशनल लाइफ में पिछले माह के मुकाबले बेहतर करने में सफल होंगे, जिससे आपको अच्छा फायदा मिल सकता है. 15 अगस्त तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर की खबर मिल सकती है.


केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जॉब से जुड़ी कोई भी डिसीजन लेने से पहले फैमिली की एडवाइस अवश्य ले लें. कहीं ऐसा न हो कि आपको बाद में पछताना पड़ेगा. 16 अगस्त से सूर्य नवम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे किसी स्पीकर या मोटिवेशनल से मेल-मिलाप हो सकता है.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो अगस्त मंथ कुछ कमजोर तो हो सकती है क्योंकि 15 अगस्त तक सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे आप दोनों को एक दूसरे को समझने में समस्या प्रदान करेगी. महीने की शुरुआत से 21 अगस्त तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे रिश्ते में प्रेम और रोमांस भरे पलों की वृद्धि होगी. 


05 से 27 अगस्त तक बुध वक्री रहेंगे, जिससे दोस्तों से कहासुनी हो सकती है जोकि आपके प्रेम संबंधों पर भी असर डाल सकती है. 24 अगस्त से शुक्र दशम भाव में केतु के साथ विराजित रहेगे जिससे वैवाहिक जीवन में कुछ अप्स-डाउन तो रहेगी लेकिन आपका रिश्ता चलता रहेगा.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): गुरु का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे विद्यार्थियों को स्टडी में थोड़ी समस्या आ सकती है, लेकिन आप अपनी कड़ी मेहनत से समस्याओं को दूर करने में सफल होंगे.


शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपको मनचाहा परिणाम मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा. महीने के शुरुआत से 25 अगस्त तक षष्ठ भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर को बेहतर बनाने के कई बेहतरीन मौके मिलेंगे, जिसे वो भुनाने में सफल होंगे. र्स्पोट्स पर्सन किसी बड़े इवेंट्स में मेडल लाने के लिए अपनी पूरी निष्ठता के साथ मेहनत करें सफलता अवष्य आपके कदम चुमेंगी.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक षष्ठ भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे यह महीना स्वास्थ्य की दृष्टि से मिलाजुला रहेगा. राहु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ऑफिशियल या पर्सनल ट्रैवल को लेकर प्लानिंग बन सकती है. केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पैरेंट्स की सेहत की सारी जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है.


धनु राशि वालों के लिए उपाय (Sagittarius Rashi 2024 Upay) 


04 अगस्त हरियाली अमावस्या पर- विष्णु भगवान की पूजा करें और पीले पुष्प अर्पित करें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.
19 अगस्त रक्षाबंधन पर- शिवलिंग पर जल से अभिषेक करने के बाद इत्र व राखी अर्पित करें. भाई को रसगुल्ले खिलाएं और पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधें.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024 Date: जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी, किस दिन होगा श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, जानें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.