Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: जल्द ही बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे. बुध ग्रह को बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है. इस बार बुध 24 जून 2023 को दोपहर 12:44 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे जो 08 जुलाई 2023 तक इसी राशि में रहेंगे.


बुध ग्रह 14 दिन में राशि परिवर्तन करते है. इससे पहले 7 जून 2023 को बुध ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था. बुध 7th हाउस व 10वे हाउस के स्वामीहोकर 7th हाउस में स्वगृही होकर भंद्र योग बनाकर विराजित है. जानते हैं धनु राशि पर बुध गोचर का क्या असर पड़ेगा.



धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) 



  • आपके बिजनेस में लंबे समय से रुकी हुई बिजनेस डील अब जल्द ही पूरी होगी और ये न सिर्फ डील होगी बल्कि एक लंबा कॉनट्रेक्ट होगा.

  • जो लोग नौकरी कर रहे है उनके प्रमोशन में कुछ दिक्कतें आ सकती है. लेकिन आपको इस मामले में पीछे नहीं हटना पूरी मेहनत और लगने के साथ आपना काम करते रहना है.

  • बेरोजगार लोगों के लिए अब अच्छे दिन अब दूर नहीं जल्द ही आपको नौकरी मिल सकती है. 

  • आपके रोज के खर्चों में इजाफा हो सकता है.

  • फैमली लाइफ, लव लाइफ या दोस्तों के साथ आप प्यार भरे पल बिताएंगे और वो यादगार पल होंगे, कुछ सुकुन के पल मिलेंगे. 

  • स्टूडेंट्स, प्लेयर और कलाकारों की अपने-अपने फील्ड में रूचि बढ़ेगी.  



बुध राशि परिवर्तन पर करें ये उपाय 


बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं. और अगले दिन वह नारियल गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें. साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें. हरा रुमाल, चुन्नी, या सूट किसी किन्नर को दें.  


Weekly Horoscope: मेष, कर्क, धनु राशि वालों की नए सप्ताह खुल सकती है किस्मत, जानें वीकली राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.