Dhanu Rashifal March 2025: धनु राशि वालों के लिए मार्च 2025 का महीना बढ़िया रहने वाला है. धन का लाभ होगा. नौकरी पेशा वालों के करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं धनु राशि (Sagittarius Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.

धनु राशि मार्च 2025 मासिक राशिफल (Sagittarius March 2025 Rashifal)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • सप्तम भाव के स्वामी बुध चतुर्थ भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बना रहे है जिससे हेंडीक्राफ्ट, योगा क्लासेज, फिटनेस इंस्ट्रक्टर, ब्यूटी पॉलर, सैलुन, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन, फूड डिलीविरी बिजनेसमैन के लिए अच्छा बना रहेगा.
  • चतुर्थ भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनेसमैन आर्थिक मामले में तुलनात्मक रूप से बेहतर तो रह सकता है लेकिन पूरी तरह से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी, इस बात में संशय रहेगा.
  • 13 मार्च तक सूर्य तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव में विराजित मंगल से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कैटरिंग बिजनस, कुरियर सर्विस, स्पोर्ट्स कोचिंग, सोशल मीडिया कंसल्टर, वर्चुअल असिसटेंट बिजनेसमैन के लिए बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है.
  • एकादश भाव के स्वामी शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे यह स्थिति बेहतर ही कही जाएगी आर्थिक रूप से बेहतर रहेगा.
  • 15 मार्च से बिजनस के कारक बुध चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे, जिससे छोटी-मोटी विसंगतियां कभी कभार देखने को मिल सकती हैं.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • दशम भाव के स्वामी बुध चतुर्थ भाव में षष्ठ भाव के स्वामी शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाकर सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी पेशा  के लिए कुछ कठिनाई भरा तो रह रहेगा. लेकिन आपके बेहतर प्रयासों से परिणाम सामान्य तौर पर आप अपने पक्ष में करने में सफल होंगे.
  • सप्तम भाव में विराजित मंगल की चौथी व आठवीं दृष्टि दशम भाव व द्वितीय भाव पर होने से फेस्टिवल सीजन पर नौकरी पेशा वाले अपनी मेहनत के अनुरूप आर्थिक उपलब्धियां प्राप्त करते रहेंगे.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे नौकरी पेशा पर किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं रहेगा.
  • 14 मार्च से चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नौकरीपेशा वालों के लिए अच्छी खासी अनुकूलता देगा.
  • षष्ठ भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी पेशा के धन बचाने में मददगार बनेंगे जिससे वो बचत करने में सफल होंगे.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • 3 मार्च से शुक्र चतुर्थ भाव में रहते वक्री रहेंगे, जिससे गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो मिले-जुले परिणाम दे सकता है. बीच-बीच में कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं.
  • चतुर्थ भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहने से गृहस्थ जीवन में कुछ विसंगतियां दे सकती हैं. इसलिए गृहस्थ संबंधी मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी.
  • षष्ठ भाव में विराजित गुरु का सप्तम भाव में विराजित मंगल से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में तुलनात्मक रूप से कुछ कठिनाई भरा रह सकता है.
  • 14 मार्च से चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो बेहतर होगा कि उसके बारे में अच्छी तरह से पड़ताल कर ली जाए. किसी भी तरीके की विवादित जमीन न खरीदी जाए जिससे कि परेशानियों से बचा जा सके.
  • 28 मार्च तक तृतीय भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे घर को सजाने के लिए सपोर्ट कर सकता है.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • षष्ठ भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे FOOD AND BREAVAGE LEARNING, MARKETING STUDIES, JEE, NEET विद्यार्थी पढ़ाई के अनुसार वातावरण बनाने के लिए आपको कुछ एक्सट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.
  • पंचम भाव के स्वामी मंगल सप्तम भाव में रहते पंचम भाव से 3–11 का सम्बध रहेगा जिससे साइबर सिक्योरिटी, BIG DATA, BLOCK CHAIN के विद्यार्थियों के लिए सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है.
  • गुरु-शुक्र का परिवर्तन योग रहेगा जिससे आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा बना रहा तो शिक्षा से संबंधित भाव और ग्रह आपको अच्छे परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को मजबूत कर सकेंगे.
  • 28 मार्च तक तृतीय भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से जो शिक्षा विशेषकर NLU, CLAT, MAT, GATE, ILETS, SAT, ICT जैसे उच्च सिक्षा के मामले में आपके लिए अच्छी मदद करना चाहेंगे.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):

  • दशम भाव में विराजित केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से शरीर में आलस्य के भाव दे सकते हैं, कभी-कभी शरीर दर्द अथवा जोड़ों का दर्द भी रह सकता है.
  • 14 मार्च से चतुर्थ भाव में सूर्य- राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव माना गया है.
  • 14 मार्च से चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य रहेगा जिससे दोस्त व रिशतेदारों के साथ यात्रा हो सकती है.
  • ये स्थितियां स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं कही जाएंगी. विशेषकर पेट की समस्याएं, सिर दर्द, दिमागी भ्रम जैसी समस्याएं अधिक देखने को मिल सकती हैं.

धनु राशि वालों के लिए उपाय (Sagittarius Rashi 2025 Upay) 

13 मार्च होली पर 50 ग्राम चावल व 50 ग्राम तिल दहन में डालें. अगले दिन एक पीले कपड़े में होलिका दहन की 9 चुटकी राख एवं 11 पीली कोड़ियां बांधकर अपने पूजा स्थान पर रख दे इससे पढाई में सफलता प्राप्त होगी.
30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर मां भैरवी स्वरूप की आराधना करें. श्वेत पुष्प और नैवेद्य में दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से 108 बार या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।। मंत्र जाप करें.

 ये भी पढ़ें: Scorpio Monthly Horoscope March 2025: वृश्चिक राशि वालों के कामकाज में रहेगा धीमापन, पढ़ें मार्च मासिक राशिफल