एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sagittarius Monthly Horoscope December 2022: धनु राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें मासिक राशिफल
Dhanu Masik Rashifal in Hindi: धनु राशि वालों के लिए दिसंबर 2022 का महीना कैसे रहने वाला है? आइए जानते हैं इस महीने का मासिक राशिफल (Sagittarius Monthly Horoscope December 2022).
Sagittarius Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: धनु राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 Rashifal).
आर्थिक राशिफल
- 1,19,20,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपका ब्रांड लोकप्रिय होगा.
- केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस ग्रोथ अब वापस नई ऊर्जा के साथ आएगी.
- 7,8,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे निवेशक पारंपरिक निवेश से हटकर अगर आधुनिक तरीके से निवेश करने पर अच्छा लाभ प्राप्त होगा.
- 16 से 27 दिसम्बर तक आपकी राशि में बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे तकनीक से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा.
जॉब और करियर
- 1,4,5,6,27,28,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे बेरोजगार लोगों को को जॉब के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
- गुरू की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी पेशा लोगों के सामने कोई मुश्किल टास्क आएगा, हो सकता है आपके साथी इसे ना कर पाएं लेकिन आप उस काम को कर लेंगे.
- 7,8,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सरकारी कर्मचारियों की अटकी फाइल अब क्लियर होगी.
- 16 दिसम्बर से सूर्य का दशम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्थिति को देखते हुए कोई महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में ना करें.
लव लाइफ
- 1,19,20,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमली में सामूहिक रूप कार्यक्रम हो सकते है.
- केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ में दूर रहने वालों की अभी मीटिंग के लिए थोडा और इंतजार करना पड़ सकता हैं.
- 5 से 27 दिसम्बर तक आपकी राशि में शुक्र-बुध का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे मैरिड कपल रोमांस के साथ रिश्ते को और अधिक मजबूती के साथ निभाएंगे.
शिक्षा राशिफल
- शिक्षा कारक गुरू चतुर्थ भाव में हंस योग बनाऐगे जिससे नियमित पढ़ाई से विद्यार्थियों का विजन क्लियर होगा, जिससे लक्ष्य पाने में सफलता मिलेगी.
- 4,5,6,31 दिसम्बर को पंचम भाव में चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे भावुकता के कारण आप पढ़ाई से थोडा दूर हो जाएंगे.
- 16,17,18,21,22 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट पर ध्यार दे वरना गलत प्रबंधन से नुकसान हो हो सकता है.
हेल्थ राशिफल
- 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे परिवार में किसी सदस्य को सेहत संबंधी समस्याएं हो सकता है, इसमें कोई लापरवाही ना बरते.
- 2,3,21,22,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ट्रैवल करते समय अवलोकन कौशल पर जरूर ध्यान दें.
उपाय
- 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए भगवान दामोदर को दही-चीनी का भोग लगाएं और भगवान विष्णु के केशव तथा श्रीधर स्वरूप का स्मरण करें.
- 16 दिसम्बर मलमास पर- अगर आपको नौकरी से संबंधित कोई परेशानी है, आपका प्रमोशन अटक गया है, तो मलमास के आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी को पांच कन्याओं को भोजन कराएं. भोजन में खीर जरूर होनी चाहिए. भोजन के बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें.
- 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- 5 सुहागिन महिलाओं को बिना नमक का या मीठा भोजन कराएं. वैवाहिक जीवन में सुख बढ़ेगा.
- 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement