Sagittarius Monthly Horoscope: धनु राशि के जातकों को काम में रुकावटें, देरी और दबाव का सामना करना पड़ सकता है. नई नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह महीना उपयुक्त नहीं हो सकता है. आइए जानते है धनु राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा. 


बिजनेस एंड वेल्थ



  • 01 से 19 फरवरी तक बुध का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने में आपको अपनी ओर से लेन-देन में पूरी अवेयरनेस रखनी होगी.

  • गुरू की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से पिछले लम्बे समय से रुका पैसा भी आपको इस माह वापस मिल सकता है.

  • 20 फरवरी से बुध का सप्तम भाव व एकादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पिछले कुछ महीनों से आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट का इस महीने में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

  • गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप अपने मैक्सिमम टाइम को मार्केट वॉच और रिसर्च में लगाएंगे ताकि बिजनेस में ज्यादा फायदे पा सकें.


जॉब एंड प्रॉफेशन



  • 2 फरवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में आपका एक्सपिरियंस और हार्डवर्क दोनों मिलकर आपके लिए सक्सेस के नए रास्ते खोलेंगे.

  • 11 से 19 फरवरी तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आप अपने वर्क टारगेट पर ईगल्स आई जैसी नजर रखकर एक्टिव रहेंगे.

  • 05 फरवरी से मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में वर्कोहॉलिक तरीके से काम करना आपको सीनीयर्स का चहेता बना सकता है.

  • राहु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.


फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप



  • 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में घर-परिवार और समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा.

  • 11 फरवरी से शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने में आपको मैरीड लाइफ में कुछ चैलेंजेज का सामना करना पड़ सकता है.

  • गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे लव लाइफ में बॉन्डिंग और हैप्पिनेस बढ़ाने के लिहाज से ये महीना अच्छा रहेगा.


स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स



  • 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए कॉचिंग स्टार्ट करनी हो, तो देर ना करें.

  • 05 फरवरी से मंगल की चौथी व शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स, लर्नर्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने कोच, गाइड, गुरु, मेंटर से सलाह लेकर आगे बढ़ेंगे तो उचित होगा.

  • गुरू की पाचवीं दृष्टि नवम भाव पर होने से हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स बेहतर परफॉर्म करने के लिए कमिटेड होकर पढ़ते दिखाई देंगे.


हेल्थ एंड ट्रेवल



  • 05 फरवरी से मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे हेल्थ के लिहाज से ये महीना बढ़िया रहने वाला लग रहा है.

  • गुरू का अष्टम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने में ट्रैवल संभवतया आपके लिए रोजगार का रास्ता खोल सकता है.



उपाय-


09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल और सफेद चंदन मिलाकर स्नान करते हुए चंद्रमा के मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी.


10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- शैलपुत्री की पूजा-उपासना करते हुए ऊँ ऐं हृं क्लीं शैलपुत्र्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करते हुए. लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें. भगवती की वरद मुद्रा अभय दान प्रदान करती है.


14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- मां सरस्वती के यंत्र या चित्र पर ऊँ ऐं सरस्वत्यै नमः जप कर बेर चढ़ाएं, आपको आर्थिक लाभ मिलेगा.