Sagittarius March Horoscope 2023: धनु राशि वालों को मार्च में लव लाइफ से मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, जानें मासिक राशिफल
Sagittarius Monthly Horoscope 2023: धनु राशि वाले लोगों के लिए मार्च 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानते हैं धनु का मासिक राशिफल
Sagittarius Monthly Horoscope March 2023: धनु राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. व्यापार को लेकर बनाई गई नई स्ट्रेटजी ही काम आएगी.यदि जॉब बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी पुरानी जॉब में ही टिके रहना बेहतर होगा. जानते हैं धनु राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Sagittarius March 2023 Rashifal).
धनु व्यापार-धन (Sagittarius March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- 15 मार्च तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे मार्च में कुछ कम मार्जिन वाला फंडा अपनाकर आप अपने बिजनेस में ग्रोथ लाने की कोशिश में लगे रहेंगे.
- 16 मार्च से बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे इस महीने में पर्सनल लाइफ और बिजनस में दूरी शायद आप रख नहीं पाएंगे.
- 13 मार्च से मंगल सप्तम भाव में रहेगे जिससे बिजनेस स्ट्रेटजी वाली रखते हुए आप भरपूर प्रॉफिट पा सकते हैं.
- केतु की नोवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मार्च में रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग रिलेटेड बिजनेस वाले लोगों के लिए मिलाजुला महीना रह सकता है.
धनु व्यापार-धन (Sagittarius March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- 14 मार्च तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे बढ़िया डेकोरम मेंटेन रखने के लिए आप अपने वर्कप्लेस को काम करने के लिए पूरी तरह से चेंज करना चाहेंगे.
- 13 मार्च से मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब और अपने प्रोफेशन में परफेक्शन लाने की कोशिश पूरे महीने रहेगी.
- 15 मार्च तक बुध का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे जॉब चेंज की सोच का फैसला सही सिद्ध नहीं हो सकता है. इसलिए फिलहाल जैसा चल रहा है उसी में खुश रहें.
- 15 मार्च से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस महीने आपके कुछ नए सम्पर्क बनेंगे, जो आपके लिए बढ़िया रह सकते हैं.
धनु राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Sagittarius March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- 11 मार्च तक चतुर्थ भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग व मालव्य योग रहेगा, जिससे लव लाइफ में कोई बड़ी खुशी मिल सकती है.
- 12 मार्च से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे अपने परिवार वालों को घर के सभी खास मुद्दों में शामिल रखना आपके परिवार में शांति और आनंद की वृद्धि करने वाला रहेगा.
- 13 मार्च से मंगल सप्तम भाव में रहेगे जिससे जीवनसाथी के साथ पूरी ईमानदारी और पूरा प्यार वैवाहिक जीवन में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने वाले एलिमेंट है, इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिएगा.
धनु राशि छात्र और शिक्षार्थी (Sagittarius March Rashifal 2023 Students & Learner)
- इस पूरे महीने शिक्षा कारक गुरु चतुर्थ भाव में हंस योग बनाएंगे, जिससे इस महीने में विदेश में पढ़ने और करियर बनाने की आपकी चाह को पंख मिल सकते हैं, हौसला बुलंद रखियेगा.
- शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से रिवीजन के साथ ही राइटिंग और लर्निंग स्किल्स पर भी मेहनत करना आपके हित में रहेगा.
- 13 मार्च से मंगल का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये महीना ठीक नहीं है और उनको अपने प्रॉजेक्ट या टास्क को पूरा करने या लक्ष्य हासिल करने के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण माहौल मिलेगा.
धनु राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Sagittarius March Rashifal 2023 Health & Travel)
- गुरु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से मार्च में बनाई गई धार्मिक यात्रा की प्लानिंग मूर्त्त रूप ले सकती है.
- 13 मार्च से षष्ठ भाव में पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए इस महीने में आप कुछ नया करना चाहेंगे.
धनु राशि वालों के लिए उपाय
06 मार्च होली पर- एक नारियल काटकर उसमें एक मुट्ठी सात अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें. होलिका दहन के समय उस गोले को माथे से स्पर्श कराकर होली की अग्नि में डाल दें. इससे नवग्रहों की पीड़ा खत्म होगी.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां मातंगी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ ह्रीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्री स्वाहाः’ मंत्र की 1 माला जाप करें.
ये भी पढ़ें: Dream Interpretation: सपने में हो जाएं हनुमान जी के दर्शन तो ये किस बात का है संकेत, जानकर खुश हो जाएंगे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.