Sagittarius Monthly Horoscope: इस माह धनु राशि वालों को सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहना पड़ेगा, यानी कुछ अति नैतिक लोगों को समय देना पड़ सकता है. परहित में किए काम आपको बहुत सुख देंगे. पुण्य में वृद्धि होगी. 15 तारीख के बाद से आपको मानसिक व शारीरिक रूप से एक्टिव रहना चाहिए. मानसिक रूप से ऊर्जावान रहते हुए कठिन कामों पर हाथ डालें क्योंकि इस बार सभी कामों का तेजी के साथ निपटारा करना है. यदि किसी प्रकार की नशे की लत है तो अब उस से मुक्ति पाने का समय आ गया है. कार्य से बचने का प्रयास नहीं करना चाहिए. हर एक कार्य को प्लान के साथ पूरा करें. इस बार एक बात यह समझनी है कि अनावश्यक रूप से भागदौड़ में नहीं फंसना है.
आर्थिक एवं करियर- इस माह आपको पब्लिक डीलिंग करनी पड़ सकती है. दूसरों की समस्या का समाधान तुरंत करें. जो बैंकिंग सेक्टर जुड़े हैं, उन्हें कस्टमर को हर सुविधा का ध्यान रखना चाहिए. ऑफिस में कुछ बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने पर जोर दिया जाएगा. कार्यों को लेकर उच्चाधिकारियों का दबाव होगा कि अधिक से अधिक कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. माह के अंतिम दिनों में हो सकता है ऑफिस में भी काम करने में बहुत ज्यादा मन न लगे. व्यापारिक वर्ग को मार्केटिंग के साथ-साथ विज्ञापन का भी सहारा लेना पड़ेगा तो वहीं दूसरी ओर आपका सौम्य व्यवहार कीर्ति फैलाएगा. व्यापारिक राजनीति में सक्रिय रहना चाहिए. इसके अतिरिक्त बड़े व्यापारियों के लिए स्थितियां सामान्य रहेगी. खाने पीने से संबंधित व्यापार में इस बार अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा.
स्वास्थ्य- हेल्थ को लेकर जिन लोगों को कंधों में दर्द होता है. शोल्डर फ्रोजन है या फिर हाथ ऊपर पूरा नहीं जाता या सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस है उनको डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. जो लोग ओवर वेट हैं उनको अपना ध्यान रखना चाहिए. कोलेस्ट्रॉल या थायराइड की समस्या हो सकती है. बहुत चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बस बहुत ज्यादा टेंशन नहीं लेनी है क्योंकि अधिक टेंशन होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है. पुरानी बीमारियों को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. कानों की देखभाल करनी होगी यदि कान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत है तो डॉक्टर से संपर्क करने में देर नहीं करनी चाहिए.
परिवार एवं समाज- इस माह सदस्यों के साथ सख्त रवैया अपनाना भारी पड़ सकता है. बहुत सॉफ्ट तरीके से बड़ी मीठी वाणी से बोलिए क्योंकि अगर आप बहुत कर्कश आवाज में बोलेंगे तो विवाद हो सकता है. वर्तमान में एक ऐसी छवि बनने लगेगी की इनसे कोई भी बात करो तो ये कर्कश ही बोलेंगे. घर में यदि कोई आप सामान खरीदना चाहते हैं और काफी दिनों से आप प्रयास में हैं तो इस नवरात्रि ले सकते हैं. पारिवारिक रूप से कुछ पूजा पाठ का भी कार्यक्रम रखा जा सकता है इसके अतिरिक्त किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करना भी बहुत शुभ रहेगा. देवी मां की कृपा से संतान और घर परिवार की ओर से संतुष्टि और शांति प्राप्त होगी. मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
कर्क राशि वाले जितनी करेंगे वृद्धों की सेवा उतना देगा राहु मेवा, नव वर्ष पर करें पूर्वजों को प्रणाम
जॉब, व्यापार और विद्यार्थियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल, जानें वार्षिक राशिफल