Sagittarius Monthly Horoscope : इस माह में जटिलताएं अधिक होंगी और अनिश्चय के भंवर में झूल सकते हैं, इस समय सभी मामले में बहुत अधिक सावधानी बरतें, ऐसे करने से माह के अंत तक पहुंचते-पहुंचते न केवल आय का स्तर बढ़ेगा बल्कि समस्याओं में कमी आएगी. ऊर्जावान होकर कार्य करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.भाग्य आपके साथ है आप अपने कठिन परिश्रम से मंजिल प्राप्त कर सकते हैं. हंसी मजाक में कोई व्यक्ति आपको कुछ बोल देता है, तो उसको मजाक तक ही सीमित रखें. मजाक की बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए. यदि लगातार आप मन में भार लिए रहेंगे तो यह भविष्य के लिए ऐसा करना ठीक नहीं.
आर्थिक एवं करियर- इस बार हो सकता है किन्ही गलतियों को लेकर बॉस व उच्चाधिकारी नाराज रहें, ऐसे में आप पर कार्य का उत्तरदायित्व बढ़ जाता है. सजग रहते हुए उसे ठीक करने की कोशिश करें. माह मध्य में जी-तोड़ मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों पर कार्यभार बढ़ेगा, यदि आप किसी महत्वपूर्ण पद पर हैं तो इस बार प्रमोशन के साथ बड़ी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती है. रियल एस्टेट का व्यापार करने वालों को इस समय नए प्रोजेक्ट को लेकर सजग रहना चाहिए, अच्छा मुनाफा दिखाकर लोग आपको ठग सकते हैं. व्यापारियों के लिए भी यह माह व्यापार को बढ़ाने के लिए यात्रा युक्त रहनने वाला है. व्यापारियों को बड़े मुनाफे के बजाए छोटे-छोटे मुनाफे पर फोकस करना चाहिए अन्यथा बड़े के कारण छोटा मुनाफा भी हाथ से निकल सकता है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की बात करें तो इस माह से नियमित मेडिटेशन योग को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए. अधिक चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज करें, सर्द-गर्म की स्थिति आपको दिक्कत दे सकती है. माह मध्य में उन लोगों को अधिक ध्यान रखना है जो लोग अधिकतर रात का खाना स्किप कर देते है, ऐसा करना आपके सेहत को खराब करने वाला हो सकता है, इसलिए थोड़ा ही मगर रात का भोजन अवश्य करें. मध्य में यात्राएं अधिक करेंगे. ऐसे में बाय रोड यात्रा करने वाले दुर्घटना के लिए अलर्ट रहें और नियमों का पालन करते हुए गति पर नियंत्रण रखें.
परिवार एवं समाज- माह के शुरुआती दिनों में घर का खर्च आपके सामने आ सकता है, तो इसलिए उसे प्लान कर लेना चाहिए. घरेलू वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है. परिवार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे, जिसमें पिता के साथ चर्चा अवश्य करनी चाहिए वर्तमान में उनके बताई गई बातों का पालन करें. ज़मीन खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें हैं तो उस पर विचार किया जा सकता है. संतान की पढ़ाई को लेकर सजग रहना चाहिए, उनके विकास के लिए कुछ देर उनके साथ व्यतीत करना होगा.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम