Dhanu Rashi Ki Khoobiyan: राशि का स्वभाव उस राशि के जातकों पर जरूर पड़ता है. हर राशि की अपनी खासियत होती है. हर जातक अपने अलग व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. सभी राशियों में धनु सबसे धार्मिक राशि मानी जाती है. इस राशि के जातकों का पूजा-पाठ में खूब मन लगता है. यह लोग  ईमानदार, सच्चे, और समझदार होते हैं. हालांकि खूबियों के साथ-साथ इनमें कुछ कमियां भी होती हैं.  आमतौर धनु राशि के जातक विचारों से बहुत आजाद होते हैं.


इस राशि के लोग बुद्धिमान लोगों के प्रति आसानी से आकर्षित हो जाते हैं. इस राशि के जातक दिल से साफ और विश्वास योग्य होते हैं. कार्यक्षेत्र में यह लोग अच्छे अध्यापक और दार्शनिक साबित होते हैं. धनु राशि के जातक भविष्य को आशावादी नजरिए से देखते हैं. आइए जानते हैं धनु राशि के बारे में सबकुछ.


धनु राशि का स्वभाव और व्यक्तित्व 


धनु राशि के लोग बहुत अच्छे और हंसमुख स्वभाव के होते हैं. यह लोग अपने प्रभावी, असाधारण औरआध्यात्मिक प्रवृति से किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. इस लग्न में जन्मे लोग महत्वाकांक्षी और दूसरों के लिए प्रेरणादायक होते हैं. यह पूरे उत्साह और साहस के साथ अपने काम को अंजाम देते हैं. इस राशि के लोग बातों से ज्यादा काम करके दिखाने में भरोसा रखते हैं. अपनी ईमानदारी और वफादारी ये यह लोग खूब मान-सम्मान कमाते हैं.


धनु राशि की कमियां 


धनु राशि वाले दिल के सच्चे होने के साथ ही बहुत गुस्सैल भी होते हैं. यह लोग बात-बात पर आक्रामक हो जाते हैं और नाराजगी को मन में पाल कर रखते हैं. इस राशि के कुछ जातकों गलत संगति में भी पड़ जाते हैं. यह लोग प्रतिकूल परिस्थितियों में घबरा जाते हैं और अपना नियंत्रण खो देते हैं. बातचीत में जल्दबाजी की वजह से कई लोग इन्हें ठीक से समझ नहीं पाते हैं.


ये भी पढ़ें


पिता के लिए लकी होती हैं इन राशि की लड़कियां, मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.