Sagittarius Weekly Horoscope 22 to 28 July 20244: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 22 से 28 जुलाई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए जुलाई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें धनु (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 22-28 जुलाई तक का समय धनु राशि वालों के लिए मिलाजुला फलदायी रहेगा.


इस हफ्ते की गई जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसलिए पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना काम करें. साथ ही मेहनत में कोई कमी न रखें. आइये जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) किसी भी चीज में लापरवाही करने से बचना चाहिए. यदि आप किसी काम को आधे-अधूरे मन से करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. दफ्तर (Office) में किसी दूसरे के भरोसे अपना काम छोड़ने की भी बिल्कुल भूल न करें अन्यथा उसके बिगड़ने पर आपको अपने बॉस (Boss) के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है.

  • आपको अपने सोचे हुए काम या टारगेट को समय से पूरा (Timely Complete) करने के लिए मेहनत (Hard Work) करने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी नियम-कानून को तोड़ने का प्रयास न करें और कागजी काम करते समय खूब सावधानी बरतें अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.सप्ताह के मध्य (Mid Week) में आपको लम्बी दूरी की यात्रा (Traveling) करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान आपको अपने खान-पान और सामान का खूब ख्याल रखना होगा.

  •  यदि आप नौकरी बदलने (Job Change) या फिर अपना काम चेंज (Profession Change) करने की  सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले अपने शुभ चिंतकों (Well wisher) की सलाह (Advice) जरूर लें. प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार की पनपी गलतफहमी को संवाद के जरिए दूर करने का प्रयास करें. जीवनसाथी (Life Partner) के भावनाओं (Emotion) का सम्मान करें.


ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope (22-28 July 2024): वृश्चिक राशि के लिए कुछ नुकसान की संभावना बन रही है, पढ़ें पूरा वीकली राशिफल







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.