Sagittarius Weekly Horoscope 30 June to 6 July 20244: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 30 जून से 6 जुलाई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए जुलाई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें धनु (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 30 जून-6 जुलाई तक का समय धनु राशि वालों के लिए बढ़िया रहेगा.


इस हफ्ते आपको करियर में आगे बढ़ने के कई चांस मिलेंगे. बिजनेस में भी लाभ के योग बनेंगे. लेकिन इस बीच सेहत का ध्यान जरूर रखें. आइये जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2024)



  • करियर और बिजनेस (Career and Business) में आपको सप्ताह के शुरुआत (Week Starting) में आगे बढ़ने के कई बड़े अवसर मिलेंगे, लेकिन इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा. नौकरी परेशा वालों (Employed Person) को ऑफिस (Office) में अपने काम को कल पर टालने या फिर किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए, अन्यथा बना-बनाया काम बिगड़ सकता है.

  • व्यापारियों (Businessman) को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस (Business) में तेजी से प्रगति होती नजर आएगी लेकिन साथ ही साथ बढ़ते बिजनेस को संभालने और अधिक से अधिक लाभ कमाने की चिंता भी बनी रहेगी.

  • सप्ताह के मध्य (Mid Week) में आपको अपने कामकाज के साथ सेहत का भी ख्याल रखना होगा. अधिक परिश्रम और अनियमित दिनचर्या के चलते आपको आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी. शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा से बचने के लिए अपनी सेहत और खानपान का विशेष ख्याल रखें.

  • प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों का पढ़ाई (Study) के प्रति ध्यान भंग हो सकता है. यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें अन्यथा बनी बात बिगड़ सकती है. वैवाहिक जीवन (Married Life) में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी (Life Partner) के प्रति ईमानदार रहें. 


ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope (30 June-6 July 2024): वृश्चिक राशि वालों को फूंक-फूंककर रखना होगा कदम, पढ़िए अपना वीकली राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.