Sagittarius Weekly Horoscope 05 To 11 May 2024: साप्ताहिक राशिफल की दृष्टि से 05 से 11 मई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. बात करें धनु राशि (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौवीं राशि है, जिसके स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं.


ज्योतिष के अनुसार यह सप्ताह यानी 5 से 11 मई तक का समय धनु राशि वालों के अच्छा है. लेकिन इस समय आपको अपनी सेहत पर ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. साथ ही संबंधों पर भी ध्यान दें.


संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए ऐसी कोई बात न कहें या कोई काम न करें, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े. आइये जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत में अपनी सेहत और संबंध दोनों पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. खान-पान की लापरवाही या फिर कोई पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. लापरवाही बरतने पर आपको अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. सेहत के साथ संबंधों को बनाए रखने पर भी आपको फोकस करना होगा.

  • परिवार के किसी सदस्य से आपकी यदि नहीं बनती तो आप उससे वाद-विवाद करने की बजाय उससे बचकर निकलना ही ठीक रहेगा. छोटी-मोटी बातों को तूल न देना ही आपके लिए श्रेयस्कर रहेगा, अन्यथा आपको बेवजह अपमानित होना पड़ सकता है.

  • सप्ताह के मध्य में आप जरूरत से ज्यादा व्यस्त रहेंगे. आपको अपने कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए समय और उर्जा दोनों का प्रबंधन करना होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों को उनके परिश्रम का पूरा फल मिलेगा और वीकेंड में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. हाउस वाइफ का अधिक समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा.

  • प्रेम-संबंध की दृष्टि से आपके लिए समय अनुकूल है. मुश्किल भरे समय में जीवनसाथी आपकी ढाल बनेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा और जीवनसाथी को मिली बड़ी उपलब्धि आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगी. बस आप अपने खान-पान और दिनचर्या को सही रखने पर ध्यान दें.


ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope (5-11 May 2024): वृश्चिक राशि के लिए शानदार है सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.