Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों को मिलेगा लाभ, दूसरों की मदद करने से प्रभु देंगे आशीर्वाद
Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (6 से 12 दिसंबर 2021) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope: मन आनंद और प्रेम से भरा हुआ है. इस आनंद को ऐसे ही बनाए रखने की कोशिश करें. हालाँकि मन कार्यों में उलझा भी रहेगा. इस सप्ताह आपके भीतर अति नैतिक का भाव उत्पन्न होगा. हर व्यक्ति के प्रति प्रेम और मदद करने की भावना आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देगी. भविष्य में लाभ के लिए निवेश पर भी ध्यान देना होगा. मीठा बोलें, ध्यान रहे किसी की बुराई न करें. यह भी ध्यान रखें कि किसी को अपशब्द भी न बोलें अन्यथा आपकी वचनों से किसी का दिल टूट जाए. यह सप्ताह विवाह के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता देने वाला साबित हो सकता है.
आर्थिक एवं करियर- समय और ज्ञान दोनों हैं, इसका भरपूर प्रयोग करें. अभी समय है कुछ कर दिखाने का. अपने ज्ञान का सही जगह प्रयोग आपको आर्थिक लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हो सकता है. नौकरीपेशा वालों को अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है. ज्ञान और अभ्यास का अत्यधिक प्रयोग करना होगा. यह मेहनत स्वर्णिम भविष्य की नींव रखेगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है. कपड़ा व्यापारी अच्छा लाभ कमाएं. जिन लोगों ने उधार दे रखा है उनको धन की प्राप्ति हो सकती है. प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों को प्रोफेशनल तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए. समय की बरबादी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.
स्वास्थ्य - यह सप्ताह आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का है. यूरिन संबंधित रोगों से बचना होगा. पेट संबंधी समस्या हो सकती है जैसे - पेट दर्द, उल्टी, दस्त इत्यादि. यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बड़ी समस्या में डाल सकती है. कान से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यदि कान की कोई बीमारी पहले से चली आ रही है तो अब उसका विधिवत इलाज कराना चाहिए. छोटे बच्चों का पेट यदि खराब हो तो उनकी डॉक्टर से सलाह भी लेना चाहिए.
परिवार एवं समाज- यह समय सामाजिक दायरे को बढ़ाने के लिए अच्छा है. यदि आप समाज के लिए कुछ करने को सोच रहे हैं तो किसी एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं. किसी गरीब को भोजन कराएं. परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. माता-पिता को यात्राओं पर जाने का मन हो उनकी मन की इच्छा को पूरा करना चाहिए. माता-पिता की कही हुई बात को सर-आंखों में रखें. उनके द्वारा दी गई सलाह आपके भविष्य में बहुत काम आएगी. उनकी बात को सुने और आत्मसात करें. बड़ों का आर्शीवाद लें. उनके द्वारा दिया गया आर्शीवाद आपको उन्नति की ओर अग्रसर करेगा.