Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वाले भूल कर भी न करें आलस, काम में ढिलाई लगा सकती है बॉस से क्लास
धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह 28 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह लोग आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे. थोड़ा नियमबद्ध रहें. समाज में पहचान बनाने के समय चल रहा है, साथ ही बढ़-चढ़ सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें, ऐसा करना आपके नेटवर्क को मजबूत करने वाला होगा. इस समय खुद को आलस्य से दूर रखना चाहिए. सप्ताह मध्य में शत्रुओं से सावधान रहें, क्योंकि क्रोध दिलाकर वह अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं. मन अगर ठीक न हो तो किसी को तीखी वाणी का शिकार न बनाए, अन्यथा सामने वाले व्यक्ति से आपके संबंध खराब हो सकते हैं. नवरात्रि के दिनों में पूजा-पाठ पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना चाहिए देवी की उपासना के साथ गुरु का ध्यान करना भी उत्तम रहेगा.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह नयी नौकरी में आवेदन भरने के लिए उपयुक्त रहने वाला है. नौकरी संबंधित विवादों में नहीं फंसना चाहिए. नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारी प्रसन्न रहेंगे तथा आपकी राय मानी जाएगी. महत्वपूर्ण स्थिति को मजबूत करने के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. ऑफिशियल कार्यों की जिम्मेदारी के लेकर लापरवाही करना यह सप्ताह ठीक नहीं, कार्य के प्रति सजग होकर रहना चाहिए. व्यापार को बढ़ाने के लिए यदि आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे थे, तो इस माह निवेश कर व्यापार को बढ़ाने पर जोर देना होगा. व्यापारियों को अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए व्यापार को भी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. जो नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं या उसकी योजना तैयार बना रहे हैं, वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें.
स्वास्थ्य- हेल्थ में रक्त विकार या मानसिक विकार समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए दिमाग पर अत्यधिक लोड न लें. दांतों की केयर भी विशेष तौर पर करनी होगी, इस राशि के छोटे बच्चों को रात में ब्रश जरूर कराएं. पेट में दर्द होने की आशंका है. यदि अधिकतर पेट में दर्द रहता हो तो डॉक्टर से संपर्क करें. अनावश्यक शारीरिक कष्ट के प्रति सचेत रहने की सलाह है, ऐसे में वाहन चलाने में या भाग दौड़ में अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी. वाहन चलाते समय जल्दबाजी न करें, दुर्घटना की आशंका है. पैरों की केयर करें जिसमें खासतौर से जांघ की देखभाल करनी चाहिए. सप्ताह मध्य से गैस्ट्रिक प्रॉब्लम से बच कर रहना है. सिर में दर्द की वजह से अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. शारीरिक थकान, आलस्य और चिंता से मुक्ति के लिए देवी की उपासना करें.
परिवार एवं समाज- भविष्य के लिए यदि कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कुल से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है. क्रोध और जिद का घर के वातावरण को खराब करेगा. समस्या अधिक बढ़ने पर समस्याओं के निवारण के लिए किसी अन्य से मदद लेनी पड़ सकती है. मित्रों और वरिष्ठ लोगों से सहयोग प्राप्त होगा. घर की सजावट व साफ-सफाई बनाए रखें. संतान के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करें और संगति पर निगाह रखनी होगी. ग्रहों की सकारात्मकता बड़े भाई को लाभ दिलाने के मूड में है, जिससे उनकी पदोन्नति होगी और कार्य क्षमता को लेकर अधिक आत्मविश्वास बढ़ने की संभावना है.
सोने-चांदी से जुड़े इन शगुन-अपशगुन के बारे में जानते हैं आप? जानें किसका खोना होता है शगुन या अपशगुन