Sagittarius Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए मार्च का आखिरी सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मेष (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौंवी राशि है, जिसके स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. ज्योतिष के अनुसार 24-30- मार्च 2025 तक का समय धनु राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2025)
- धनु राशि के लिए सप्ताह का शुरुआती समय मिश्रित फलदायी है. आपको अपने कार्यों को बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी योजना के नियमों को बगैर जाने-समझे उससे जुड़ने की भूल न करें. आपको जल्दबाजी में कार्य करने से बचना होगा अन्यथा बाद में अपनी गलतियों के लिए पछताना पड़ सकता है.
- सप्ताह के मध्य में कार्यों में अचानक से आने वाली कुछ समस्या के चलते आपका मन खिन्न रहेगा. यदि आप अपने धन, समय और ऊर्जा (Money, Time and Energy) का प्रबंधन करके चलते हैं तो किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निबटने में कामयाब हो जाएंगे.
- करियर-बिजनेस (Career-Business) से जुड़ी सफलता के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. नौकरी पेशा वालों को अपने कार्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निष्पादन करने का प्रयत्न करना चाहिए. आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को बाजार में फंसे हुए धन को निकालने के लिए विशेष प्रयास करने पड़ सकते हैं.
- रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए सामान्य फलप्रद रहना चाहिए. आत्मीय रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको लोगों के साथ विनम्रता से पेश आते हुए प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Leo Weekly Horoscope 2025: सिंह राशि वाले वाणी-व्यवहार पर रखें कंट्रोल, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.