Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों को करना होगा क्रोध पर कंट्रोल, कठोर वाणी बिगाड़ सकती है काम
धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह 14 मार्च से 20 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह किसी भी काम को करने से पहले विचार करके ही आगे बढ़ना चाहिए. मनचाहा कार्य करने से खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे जिससे प्रत्येक कार्य को करने में मन लगेगा. कला में रुचि रखने वालों के लिए सप्ताह चुनौतियां लेकर आने वाली है. मन में क्रिएटिव करने का विचार आ रहा है तो उसके लिए समय निकालना ही होगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में खुद को सक्षम महसूस करेंगे. सप्ताह मध्य से वाणी में विनम्रता बनाए रखने की सलाह है, क्योंकि फायरी प्लेनेट आपको क्रोधी बना सकता है. समाज में स्थिति मजबूत करेंगे और लोगों द्वारा मान-सम्मान प्राप्त कर पाएंगे. सप्ताह अंत तक फिजूल खर्चों को कम करने की योजना बनानी होगी, अन्यथा बैंक बैलेंस आने वाले सप्ताह को खराब कर सकता है.
आर्थिक एवं करियर- धनु राशि वालों को करियर के क्षेत्र में फोकस बनाए रखने की सलाह है. जो लोग टेक्नोलॉजी से संबंधित काम करते हैं, वह खुद को अपडेट करने की ओर भी ध्यान केंद्रित करें. सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर कंप्यूटर का बैकअप अवश्य लेते रहें, अन्यथा डेटा लॉस होने से पछताना पड़ सकता है. ऑफिस के कामों में टीम वर्क का महत्वपूर्ण रोल रहेगा, उनके द्वारा मिलने वाला सहयोग टारगेट को पूरा करने में सहायक होगा. रुचिकर कार्य करने का समय मिलेगा, जिससे कुछ नया सीखने का मौका प्राप्त कर पाएंगे. कार्यों को नियमबद्ध होकर करना लाभकारी सिद्ध होगा. व्यापारियों को बड़े पार्टनर मिलने की संभावना है, जिनके साथ बिजनेस करना अच्छी सफलता के साथ-साथ सीखने का मौका भी दिलाएगा. शेयर बाजार से जुड़े लोगों को नुकसान होने की आशंका है. ग्राहकों से विवाद करने से बचें अन्यथा बाजार में छवि खराब हो सकती है. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लेना समझदारी रहेगी. सप्ताह अंत तक बहुत जरूरी हो तो ही धन निवेश करें, साथ ही आर्थिक ग्राफ को उठाने के लिए प्रयास करना होगा.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह आपको खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि विषाक्त रोग आपको कब्जे में लेकर स्वास्थ्य में गिरावट कर सकते हैं साथ ही बासी भोजन करने से भी बचें. नसों में खिंचाव की आशंका है, जिसमें दर्द का भी सामना करना पड़ेगा. सप्ताह मध्य में पुराने रोगों से कुछ राहत मिलेगी. गंभीर बीमारी से जूझ रहें लोगों को आराम मिलने की संभावना है, जो भी दवाइयां चल रही हैं उनसे अब आराम मिलना स्टार्ट हो जाएगा. इस राशि के छोटे बच्चों को इंफेक्शन से संबंधित परेशानियां रहेंगी, इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. फिटनेस बनाए रखने के लिए आउटडोर गेम को भी दिनचर्या में जोड़ा जा सकता है. गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, कुछ भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
परिवार एवं समाज- परिवार के साथ संबंधों में मधुरता रखें, इसके लिए अपने प्रयासों में कोई कमी न आने दें. घर का माहौल अच्छा रखना होगा. इस होली में थोड़ा अधिक समय निकालें और परिवार के साथ बिताए, साथ ही उन्हें कुछ उपहार भी देना चाहिए. बेवजह के विषयों को लेकर जीवनसाथी से न उलझे, सोच-समझकर और समझदारी वाली बातों को लेकर एक-दूसरे से सलाह करें. हो सकता है कुटुंब में कोई समारोह का आयोजन हो जाए. सप्ताह मध्य से स्वभाव में विनम्रता रखने की कोशिश करें. संतान की उन्नति का समय चल रहा है, यदि वह विदेश जाकर पढ़ने की इच्छुक है उन्हें मौका मिल सकता है. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
15 मार्च को है फाल्गुन का भौम प्रदोष व्रत, कर्ज से मुक्ति के लिए मंगल के दिन पढ़ें ये 21 चमत्कारिक ना