Sagittarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह कोई नया अध्ययन करने की सोच रहें हैं तो इस बार इसका श्रीगणेश कर देना चाहिए. ग्रहों की गणित है आपको गुस्सा दिलाना. यदि आपको कोई अपनी व्यक्तिगत बातें बताता है तो उसकी बातों को सार्वजनिक कतई न करें, अपने तक ही रखें. अपनी प्रसन्नता को बिल्कुल घटने न दें, प्रफुल्लित होकर सभी से हंसी मजाक करें. न तो कुछ अच्छा होने वाला है और न ही कुछ बहुत बुरा. आपको कोई कुछ कह दे तो आप उससे बड़े ही प्रेम के साथ मिलें. अपना मूड ऑफ न करें. छोटी-छोटी बातों में भावुक होना आपको दूसरों के सामने कमजोर साबित कर सकता है.
आर्थिक एवं करियर- जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कंपनियों में जॉब करते हैं उनके कार्य में रुकावटे आएंगी और नौकरी में संकट जैसी स्थितियां भी बन सकती है. वहीं दूसरी ओर कार्यों के प्रति आपको लापरवाह रहना वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं. सरकारी नौकरी करने वालों को शासन की तरफ से कुछ नकारात्मक सूचना प्राप्त हो सकती है. यदि पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो चल रही विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए पार्टनर के साथ सामंजस्य बैठा कर चलना होगा.आलस्य से बचते हुए कार्य पर फोकस करना होगा. व्यापार में कारोबारियों की व्यस्तता बढ़ेगी. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो की प्रशंसा होगी. विदेश से नौकरी का ऑफर मिल रहा है तो बहुत सोच-विचार में इसे न गंवाएं.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. स्वयं पर फोकस करते हुए स्वास्थ्य लाभ लें. डाइट और व्यायाम पर ध्यान रखना होगा. खान-पान में कोई भी एक फल अवश्य शामिल करें. मौसमी बीमारियों से विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है. परंतु कोई गंभीर या घातक बीमारी आपको परेशान नहीं करेगी. अपने खान-पान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर तथा हड्डियों से संबंधित रोग जिनको है वह लोग थोड़े परेशान रह सकते है. वाहन बहुत सावधानी पूर्वक चलाएं क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह दोस्तों को आपकी जरूरत पड़ सकती है ऐसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर उनका सपोर्ट करें. बड़े भाई के सहयोग से आपके कार्य बनने वाले हैं उनकी मदद की आवश्यकता पड़े तो अवश्य लें. परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिए बाहर जा सकते हैं. जीवनसाथी अगर कई दिनों से किसी चीज की डिमांड कर रही हैं तो उस कार्य को अवश्य पूरा कर दें. नये रिश्तें के मामले में माता-पिता के विरुद्ध कोई कदम न उठाएं. महत्वपूर्ण कदम उठाने से पहले पिता से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए. मां के साथ समय व्यतीत करना बहुत ही सौभाग्य दायक रहेगा.
यह भी पढें:
Astrology : मां के 'लाडले' होते हैं जिनकी होती है ये 'राशि'
2022 का आर्थिक राशिफल, धन के मामले में इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें