Sagittarius Weekly Horoscope : इस सप्ताह कुछ ऐसी घटनाएं घटेंगी जिसके कारण जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण बदलता हुआ नजर आएगा. हर बात की गहराई में जाकर सोचने से आप चिंतित रहेंगे, गणपति जी से प्रार्थना करें हर संकट से मुक्ति मिलेगी. इस समय आपको अत्यधिक आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन आप साहस के साथ अपना काम पूरा करने में लगे रहेंगे. खर्चे अधिक हो सकते हैं, ऐसे में कर्ज लेने से भी बचना चाहिए. विश्वसनीय लोग आपके साथ छल कर सकते हैं. अधूरी पढ़ाई को पूरा करने के लिए सप्ताह उपयुक्त रहने वाला है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह पूर्व में की गयी मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा. ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा, जिससे कई नई बातें सीखने का मौका प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग को विज्ञापन पर अधिक खर्च करना चाहिए. इस राशि के लोग यदि व्यापारिक चुनाव में अपनी भागीदारी रखना चाहते हैं, तो वह निश्चित रूप से इसमें अपना भाग्य आजमा सकते हैं. कारोबार को लेकर विदेश यात्रा होने के योग बन रहे हैं. सप्ताहान्त में व्यापार में नये साझेदारों के जुड़ने के योग बनेंगे, तो वहीं दूसरी ओर धन लाभ होने की संभावना है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह मध्य में सिरदर्द की समस्या हो सकती है, सप्ताह मध्य में माइग्रेन के रोगी भी परेशान हो सकते हैं. घर से निकलने से पूर्व पानी पीकर निकलें. शुगर के पेशेंट को सलाह है कि मीठे का कम से कम सेवन करें, और बहुत दिनों से चेकअप नहीं कराया होतो इस बार चेक करवा लें. पेट से संबंधित रोगों में इस सप्ताह राहत मिलने की संभावना है. यदि आप यात्रा पर हैं तो अपना सामान घर से लेकर जाएं जैसे- टॉवल, सोप, शैम्पू आदि, क्योंकि नकारात्मक ग्रह इंफेक्शन करने के मूड में चल रहे हैं. गर्भवती महिलाओं को अपने सेहत पर ध्यान देने की सलाह है, इस दौरान छोटी सी समस्या होने पर भी डॉक्टर से संपर्क करने में देरी नहीं करनी चाहिए.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है, तो वहीं नए संबंधों की शुरुआत करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. घर-परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. यदि परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहें हैं, तो व्यर्थ के कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें, बल्कि सबके साथ रहें. बच्चों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें. सप्ताह अंत तक परिजनों की नर्म सेहत आपके लिये चिन्ता का कारण बन सकती है. संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
होली के 8 वें दिन मनाई जाती है शीतला अष्टमी, जानें कब है बसौड़ा, क्यों लगाते हैं बासी खाने का भोग