Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वाले चिंता मुक्ति के लिए करें भगवत भजन, विद्यार्थी को रहना होगा एकाग्र
Sagittarius Weekly Horoscope : धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह 07 मार्च से 13 मार्च 2022 तक कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope : इस सप्ताह मन में चल रही दुविधाओं का समाधान प्राप्त होगा. धनु राशि वालों की स्थिति में सुधार आएगा. धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए. काम न बनने की स्थिति में शांत रहें और बेवजह की चिंता करने के बजाय भगवत् भजन पर ध्यान लगाएं. क्षणिक क्रोध का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर आपका सकारात्मक व्यक्तित्व दूसरों से आपको अलग भी करने वाला है. भटकाव से बचते हुए, ध्यान केंद्रित करके रखें. सप्ताह मध्य में ग्रहों का कांबिनेशन भाग्य को एक्टिव कर सकता है, जिससे आपके रुके हुए काम बनेंगे. किसी कारणवश यदि शहर से बाहर की यात्रा करनी पड़ रही है, तो नियमों का पालन करते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रखना न भूलें.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह नौकरी को लेकर मन में अज्ञात, उत्पन्न हो सकता है. अधीनस्थों पर बेवजह का हुक्म न चलाएं. कार्य में समस्या का सामना तब बढ़ सकता है, जब आपका तालमेल बॉस से बिगड़ जाए. ध्यान रखना चाहिए कि बड़ा अधिकारी नाराज होकर, आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उनको एक्टिव रहना होगा. महिला सहकर्मी से तालमेल बनाए रखें. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पूर्व एक दूसरे से सलाह कर लेनी चाहिए, अन्यथा बेवजह परेशानी खड़ी हो सकती है. थोक के व्यापारी सप्ताह के अंत तक आर्थिक चिंताओं को लेकर परेशान नजर आएंगे, साथ ही जनसंपर्क बढ़ाने के लिए लोगों से कम्यूनिकेशन बनाएं रखना होगा, परिचितों से बातचीत करते रहें. कला जगत से जुड़े लोगों को नए मौके मिलेंगे.जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं उनके लिए मन को एकाग्र करते हुए केवल अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से जो लोग नींद पूरी नहीं कर पा रहें हैं वह इस सप्ताह भरपूर नींद लें, अन्यथा इसका नकारात्मक असर स्वास्थ्य पर दिखेगा. पानी से संबंधित इंफेक्शन से बच कर रहना होगा, यदि आप स्विमिंग करते हों तो इस बार इससे बचें. जिन लोगों को थायराइड की समस्या है उनको खानपान के साथ-साथ दिनचर्या में योग व व्यायाम को अवश्य शामिल करना चाहिए. रोगों की जांच भी करते रहना आवश्यक है. माइग्रेन व सर्वाइकल के रोगी सचेत रहें. सप्ताह अंत तक ग्रहों की स्थिति समस्या बढ़ाने वाली चल रही है. यह समय अपने को खिलाड़ियों की तरह फिट रखना होगा. रोज जोगिंग करिए वॉक करिए प्राणायाम करिए, यानी फिटनेस पर आपको विशेष ध्यान रखना है.
परिवार एवं समाज- भाइयों और बहनों से सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे. पुराने विवाद भी समाप्त होंगे. घरेलू मामलों में धन खर्च करना पड़ेगा. पारिवारिक माहौल आनंदमय रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहे परिवार के साथ बेवजह की यात्राओं को करने से बचना चाहिए. शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना बनी हुई है. संतान की पदोन्नति का समय चल रहा है. चाचा के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं लेकिन धैर्य का परिचय देंगे तो स्थितियां बिगड़ेगी नहीं. अपनी उम्र से कम उम्र वाले मित्र आपको लाभ दे सकते हैं. सप्ताह मध्य में पिता से किहीं बातों को लेकर मार्गदर्शन लेना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर वाहन,मकान और सुख-सुविधाओं में वृद्धि की प्रबल संभावना है.