Weekly Horoscope: धनु राशि को मिलेगी पिछली समस्याओं से मुक्ति, नौकरी की तलाश कर रहें लोग पा सकते हैं अच्छी खबर
धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह ( 28 फरवरी से 6 मार्च 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Sagittarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह अभी तक जीवन में जो भी उपलब्धि प्राप्त हुई है उसमें आपके संपर्कों का बड़ा रोल रहा है. इस ऋण को उतारने के लिए अपने दिल की बात को दूसरे के सामने व्यक्त कर देना ही अच्छा है. मध्य में ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव वाणी के माध्यम से दूसरे को चोट पहुंचाने वाला हो सकता है. बस आप गणपति जी की उपासना करेंगे तो अवश्य ही आपको सभी विघ्नों से मुक्ति मिलेगी,तो वहीं दूसरी ओर सोच को सकारात्मक बनाए रखना होगा. पिछले सप्ताह से चल रहा तनाव इस सप्ताह के मध्य में ठीक होता दिखाई दे रहा है. तनाव कम होते ही आपको सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी इसके चलते आपको लाभ होगा.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में राजनीति से स्वयं को दूर रखना बहुत जरूरी है अन्यथा आपका प्रमोशन होते होते रुक सकता है वहीं बॉस को कतई नाराज नहीं करना है अन्यथा उनके कोप का भाजन बनना पड़ सकता है. यदि कोई बॉस महिला है या महिला सहकर्मी है तो उनसे विवाद न करें उनकी दी गई सलाह को गंभीरता से लें और उनका सम्मान करें. प्रथम नौकरी प्राप्त करने के लिए इच्छुक लोगों को शुभ समाचार प्राप्त होगा साक्षात्कार में आत्मबल की कमी न आने दे. व्यापारियों को बहुत अधिक सामान की खरीद करने से इस सप्ताह बचना चाहिए और न ही किसी को उधार में सामान देना चाहिए.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस सप्ताह अस्थमा रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक अलर्ट रहते हुए सभी नियमों का पालन करना होगा. शरीर में किसी चोट व इंफेक्शन के कारण सूजन होने की आशंका है, इसलिए सचेत रहना होगा. नसों से संबंधित दिक्कतों में राहत मिलने की संभावना है. मन में नशे को लेकर कुछ खिचाव होता नजर आएगा इसलिए नशे से दूर रहें. यदि आप जिम जाते हैं, तो बिना इन्स्ट्रक्टर की सलाह के कोई एक्सरसाइज न करें, नहीं तो मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है. कैल्शियम की कमी से बड़ी दिक्कत हो सकती है.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह सदाचारी दोस्तों के साथ ही समय बिताएं. बुरी आदतें वाले मित्रों से थोड़ा बच कर रहे हैं. खीज के कारण आप न चाहते हुए, भी किसी को बुरा बोल सकते हैं इसलिए क्रोध आने पर शांत रहने का प्रयास करें. ससुराल पक्ष से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. परिवार में सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो उसे देखने अवश्य जाएं. बच्चों के विवाद में पड़ कर अभिभावकों में विवाद हो सकता है. किसी से विवाद में गड़े मुर्दे न उखाड़ें, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है. कुछ घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह व मार्गदर्शन पर जरूर ध्यान देना चाहिए. परिवार के छोटो व संतान की गतिविधियों पर भी उचित नजर रखना जरूरी है.
सही स्टडी रूम दिलाता है अच्छे नम्बर, किसी दिशा में बैठकर करें अभ्यास जो बनाए मेधावी
उपवास में चूक नाराज कर सकती है इष्ट को. कैसे बनाए अपने उपवास को उपयोगी