Sagittarius Yearly Health Horoscope 2025: धनु राशिफल 2025, नया साल हेल्थ को लेकर कैसा रहेगा, पूरे वर्ष का जानें राशिफल
Sagittarius Yearly Health Horoscope 2025: धनु राशि वालों के सेहत के लिहाज से नया साल कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानिए अपनी हेल्थ से जुड़ी पूरी अपडेट (dhanu Rashi 2025).
Sagittarius Horoscope 2025 Health: धनु राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.
नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे धनु राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.
धनु राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (dhanu Rashifal 2025 Health)
- साल की शुरुआत से 04 फरवरी तक गुरु षष्ठ भाव में वक्री रहेंगे, जिससे नए साल के शुरुआत में आपकी सेहत डाउन हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है. आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.
- 29 मार्च से 17 मई तक चतुर्थ भाव में शनि- राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. काम और आराम के बीच में बैलेंस करें. आपको घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है.
- 29 जून से 26 जुलाई तक शुक्र षष्ठ भाव में और 02 से 26 नवम्बर तक शुक्र एकादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिससे आपको अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी जिससे आपकी सेहत में सुधार साफ देखने को मिलेगा.
- आप अच्छी हैल्थ का आनंद ले सकेंगे. लेकिन आपको अक्सर घबराहट की शिकायत रह सकती है. कुल मिलाकर ये साल सेहत के लिहाज से सामान्य से भी कम रहने की संभावना है.
धनु राशि के लिए उपायः हर गुरुवार व पूर्णिमा का व्रत करें. भगवान् विष्णु की उपासना कर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही केले के पेड़ की पूजा कर, चने की दाल अर्पित करें. घर में गुरु यंत्र स्थापित कर नित्य धूप-दीप करके हल्दी की माला से ’’ऊँ बृं बृहस्पते नमः’’ मंत्र का जाप 10 से 15 मिनट जरूर करें.
ये भी पढ़ें: Sagittarius Yearly Love Horoscope 2025: पटरी पर चलेगी लव लाइफ की गाड़ी, पढ़ें धनु वार्षिक लव राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.