Sagittarius Yearly Horoscope 2023: धनु राशि वालों को नए साल में शनि की साढ़ेसाती से मिलेगी आजादी, जानें अपना वार्षिक राशिफल
Sagittarius Yearly Horoscope 2023: सूर्य पुत्र शनि 17 जनवरी 2023 मंगलवार को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो धनु राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी.
Sagittarius Yearly Horoscope 2023, Shani Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता और कर्मफल दाता कहा गया है क्योंकि ये सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि शनि जब प्रसन्न होते हैं तो लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है लेकिन इनकी नाराजगी से लोगों का जीवन कष्टमय हो जाता है.
इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है. पंचांग के मुताबिक शनि नए साल में राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इनके कुंभ राशि में गोचर से धनु राशि पर साढ़े सात साल से चली आ रही शनि की साढ़ेसाती ख़त्म हो जाएगी. इससे इस राशि वालों को यह साल बेहद लाभदायक साबित होगा.
वार्षिक राशिफल 2023: धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत में ही शनि तीसरे भाव में गोचर कर शुभ फल प्रदान करेंगे. साढ़ेसाती से मुक्ति मिलने के बाद शनि की विशेष कृपा रहेगी. आपके साहस में वृद्धि होगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धनु राशि के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति हैं. इनके मीन राशि में गोचर करने से आपको राजयोग का पूरा लाभ मिलेगा. नए साल में घर में मांगलिक कार्य का आयोजन और नए भवन की प्राप्ति भी संभव है.
इस साल गुरु का राहु के साथ युति से चांडाल योग का निर्माण होगा जिसके कारण आपको प्रेम संबंधों में कुछ दिक्कतें आएंगी. इस लिए इस दौरान आपको संभलकर रहना होगा. इसके साथ ही आपको इस दौरान धन की समस्या आ सकती है.
पंचांग के मुताबिक़ राहु और केतु 30 अक्टूबर को अपनी राशि परिवर्तित करेंगे. राहु मीन राशि में प्रवेश करेंगे वहीं केतु कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. राहु के मीन राशि में गोचर से मानसिक तानव में वृद्धि होगी तो केतु के कन्या राशि में संचरण से आपको कार्यस्थल पर कुछ दिक्कतें आएंगी. राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों की इस दौरान सारी मुरादें पूरी होंगी.
यह भी पढ़ें
Planets Transit 2022: साल के आखिरी में एक के बाद एक ग्रह बदल रहें राशि, इनकी खुल रही है किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.