Sagittarius Yearly Horoscope 2024: साल की शुरुआत आपके लिए मज़बूत है और आर्थिक रूप से अच्छी बनी हुई है. साल के मध्य में पैसो को लेकर किसी तरह का हसल करना पड़ सकता है. धक्कापरेड या जुगाड़ से आर्थिक स्थिति सम्भली रहेगी. अप्रैल मई के महीने में लम्बी दूरी की यात्रा करेंगे.  हायर स्टडीज के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है. इस साल अध्यात्म में मन लगेगा , आप एक सहज माहौल में काम करना चाहेंगे.  ज्योतिष, टैरो, हस्त रेखा ऐसी ऑकल्ट साइंसेज में मन लगेगा.  कार्य क्षेत्र में बड़े बदलाव के योग है खास तौर पर जुलाई से. शुरुआती महीनों में कोई विवाद हो सकता है , मतभेद किसी तरह घर या  दफ्तर में रह सकता हैं लेकिन अगर आप स्टूडेंट है तो ज़रूरत रहेगी  किसी तरह की फिज़िकल एक्सरसाइज़ करने की ताकि आपकी ऊर्जा सही जगह चनलाइज़ हो. इस साल आप एक कम्फर्टेबल सिचुएशन में आएँगे हो सकता है वो सिचुएशन किसी विवाद के बाद आए. 


गुस्से पर कंट्रोल करना होगा और ईगो से,अहमकाना हरकतों से, अना-परस्त बरताव  से दूरी बना लें.  किसी तरह का गुस्सा या सुपीरिऑरिटी  कॉम्प्लेक्स आपके रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकता है. ख़ास तौर पर शादीशुदा जीवन में. अगर आप शादी शुदा हैं तो साल के शुरुआती 2-3 महीनो में अपने पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें , बुखार या पित्त से जुड़ी कोई समस्या रह सकती है. प्रेम सम्बन्धो में आना-परास्त रवइय्या आपके सम्बन्धो को खराब कर सकता है. मई से लेकर साल भर कई नई जॉब के लिए अच्छा रहेगा, काम से जुड़े कई नए अवसर मिलेंगे.  वही कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलो में आउट ऑफ़ कोर्ट सेटलमेंट के लिए अच्छा साल है. 


इस साल आप कई नए कनेक्शन बनाएगें , नेटवर्किंग के लिए भी बहुत अच्छा साल है.  कई ऐसे लोग मिलेंगे जो मददगार साबित होंगे ख़ास तौर पर व्यापर और वर्क डोमेन से सम्बंधित. सेहत मोटे तौर पर सही रहेगी.  परिवार की संपत्ति से लाभ हो सकता है और परिवार का सपोर्ट बना रहेगा. किसी तरह की चोट से सजग रहना होगा खासतौर पर फ़रवरी और मई के महीने में. लाल धागा एक सफ़ेद कैंडल पर लपेट कर उसे जला दें , लाल सिन्दूर हनुमान जी को मंगलवार और शनिवार चढ़ा दें , सेहत से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलेगा.  


टैरो एक ऑकल्ट साइंस है जिसमे एनर्जीज़ को बैलेंस करने के उपाय होते है.लेकिन कोई भी बताया हुआ उपाय मेडिकल साइंस के अल्टरनेटिव रेमेडी के तौर पर इस्तेमाल न करें.  जहाँ ज़रूरत हो वहां मेडिकल रेमेडी और डॉक्टर से चेकउप ज़रूर करवा लें. 


Ank Jyotish: पार्टनर से बहुत प्यार करती हैं जिन डेट्स पर जन्मी महिलाएं, जानें कौन सा है वो मूलांक