Salman Khan Death Threat: सलमान खान को एक फिर धमकी मिली है. सलमान को पहले से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. इन सबका बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Actor Salman Khan) के कैरियर पर क्या असर पड़ेगा? आने वाला समय उनके लिए कैसा रहेगा, इन सभी प्रश्नों का उत्तर ज्योतिष से जानते हैं.
सलमान खान (Salman Khan) का जन्म 27 दिसंबर 1965 को दोपहर 2:30 बजे इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ है. सलमान खान की कुंडली मेष लग्न तथा कुंभ राशि की कुंडली है जिसके द्वितीय भाव में राहु, तृतीय भाव में बृहस्पति, अष्टम भाव में बुध तथा केतु और नवम भाव में सूर्य है. दशम भाव में मंगल का रुचक महापुरुष योग तथा कुलदीपक योग बना है इसके साथ ही शुक्र भी विराजमान है, एकादश भाव में चंद्र तथा शनि विराजमान है.
सलमान खान की कुंडली में लग्न का स्वामी मंगल दशम भाव में उच्च राशि का है जिसके कारण सलमान खान को बॉडीबिल्डिंग का बहुत अधिक शौक रहा है और सलमान खान एक ऐसे एक्टर है जो बॉडी फिटनेस पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं. दशम भाव में शुक्र का होना फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा करियर दे रहा है.
काले हिरण की हत्या के मामले में कोर्ट ने तो सलमान खान को बरी कर दिया है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार सलमान खान ने काले हिरण को मारा है इसलिए लॉरेंस बिश्नोई चाहता है कि सलमान खान माफी मांगे. लेकिन ऐसा क्यों हो गया कि अचानक ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को परेशान करना शुरू कर दिया? यह सारी परिस्थितियों ग्रह दशाओं पर निर्भर करती है.
मृति नामक योग बढ़ा सकता है सलमान खान की परेशानी
यदि हम महादशा और अंतर्दशा में देखें तो सलमान खान की जन्म कुंडली में सितंबर 2021 से बुध की महादशा शुरू हुई है और इस समय बुध महादशा में केतु के अंतर्दशा चल रही है जो की जनवरी 2025 तक रहेगी. बुध अष्टम भाव में है तथा केतु से पीड़ित है. तृतीय भाव का स्वामी और छठे भाव का स्वामी बुध अष्टम भाव में जाने से अचानक ही बड़ी परेशानी उत्पन्न होने का योग बन रहा है.
क्योंकि तृतीय भाव का स्वामी जब अष्टम भाव में चला जाता है तो यह मृति नामक योग बनता है, जिसके फल स्वरुप जातक को मित्र बन्धुओं की हानि उठानी पड़ती है अथवा उनका का सहयोग मिलना बंद हो जाता है. सलमान खान को अपने एक मित्र की हत्या होने से भारी नुक्सान हुआ है. इस योग कई प्रकार की अन्य अड़चनें भी सामने आती है, सलमान के पक्ष में फिलहाल कोई बड़ा एक्टर या निर्देशक आदि नहीं बोल रहा है. ऐसे योग में जातक अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त नहीं कर पाता है.
इसके साथ ही बुध छठे भाव का भी स्वामी है जो कि शत्रु भाव कहा जाता है. शत्रु भाव के स्वामी की महादशा में शत्रु का उत्पन्न हो जाना स्वाभाविक है तथा बाधा कारक और परेशानी कारक केतु का अंतर्दशा में होना बड़े स्तर की चिंता उत्पन्न होने का योग बन रहा है.
सलमान खान पर चल रहा शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण
इसके साथ-साथ यदि राशि पर देखें तो कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती (shani sadesati) का दूसरा चरण चल रहा है. यह चरण सलमान खान की कुंडली के लिए एक नकारात्मक प्रभाव बना रहा है जिसके कारण मानसिक द्वंद्व और अचानक किसी प्रकार के डिप्रेशन चिंता का योग बन रहा है, मन बेचैन रहेगा.
जनवरी 2025 तक केतु की अंतर्दशा बताती है कि सलमान खान को आरामदायक माहौल मिलना कठिन है तथा मार्च 2025 तक शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण बताता है कि सलमान खान को मानसिक परेशान का सामना करना पड़ेगा और इसके साथ-साथ यदि हम अंतर्दशाएं देखे तो जनवरी 2025 से लेकर नवंबर 2027 तक शुक्र की अंतर्दशा रहेगी.
शुक्र अच्छा है लेकिन महादशा का स्वामी परेशानी वाला है. इसलिए जो शुभ प्रभाव शुक्र के मिलनी चाहिए वह बहुत कम हो जाएंगे और इसके साथ-साथ शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण भी होगा जो सलमान खान के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा.
इन परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में सलमान खान को काफी अधिक चिताओं का सामना करना पड़ सकता है.
क्या लॉरेंस बिश्नोई अपने इरादों में कामयाब हो पाएगा?
इसके लिए पहले सलमान खान की कुंडली में लग्नेश की स्थिति देखेंगे. लग्न का स्वामी और अष्टम का स्वामी मंगल है जो दशम भाव में उच्च राशि का है यह दीर्घायु योग बन रहा है तथा शत्रु भाव से इसका कोई कनेक्शन नहीं है और राहु केतु जैसे ग्रहों का भी इसमें कोई विशेष प्रभाव नहीं कहा जाएगा. इसलिए शरीर को किसी शत्रु के द्वारा नुकसान पहुंचा जाने की संभावनाएं बहुत कम है.
दशम भाव में मंगल उच्च राशि का है इसलिए सलमान खान की सिक्योरिटी भी बहुत उच्च स्तर की रहेगी. आसानी से सलमान खान को नुकसान नहीं पहुंचा जा सकता है. लॉरेंस बिश्नोई अपने इरादों में कामयाब तो नहीं हो पाएगा लेकिन ग्रह दशाओं की स्थिति देखकर लगता है कि सलमान खान के आने वाले कुछ साल उनके लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा.
ये भी पढ़ें: Diwali 2024 Date: दिवाली में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, दुविधा का समाधान ज्योतिष के माध्यम से
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]