Astrology: गिन लीजिए क्या आपके हैं 32 दांत तो मिलेगा ये सुख, 28, 29 और 30 दांत वालों की जानें खासियत
Astrology: दांतों की संख्या का प्रभाव भी आपके जीवन पर पड़ता है. सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के अनुसार 32 दांत होना बहुत अच्छा (Lucky) माना होता है. ऐसे लोग राजा की तरह सुख भोगते हैं.
![Astrology: गिन लीजिए क्या आपके हैं 32 दांत तो मिलेगा ये सुख, 28, 29 और 30 दांत वालों की जानें खासियत Samudrik Shastra Astrology 32 teeth people are very lucky know about 28 29 and 30 teeth speciality Astrology: गिन लीजिए क्या आपके हैं 32 दांत तो मिलेगा ये सुख, 28, 29 और 30 दांत वालों की जानें खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/096897c0b69682727c6a8e7185bdb0691725788165790466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology: विभिन्न शास्त्रों के अनुसार सपने, हाथों की रेखा आदि के बारे में बताया गया है. इन्हीं में एक है सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra). सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के विभिन्न अंगों की विशेषताओं के बारे में बताया गया है.
बात करें दांतों (Teeth) की तो शरीर के कई अंगों में दांतों की भी खास अहमियत है. भोजन को काटने, चबाने, तोड़ने आदि जैसे कामों में दांत की अहम भूमिका होती है. वहीं ज्योतिष (Astrology) में दांतों की अहमितय को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके दांत नहीं होते. जन्म के बाद वह जैसे-जैसे बड़ा होता है उसके दांत निकलने लगते हैं.
सामान्यत: किसी व्यक्ति के मुख में 32 दांत की संख्या बताई जाती है, लेकिन आमतौर पर सभी लोगों के 32 दांत नहीं होते बल्कि कुछ लोगों के 30, 29 या 28 दांत भी होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में 32 दांतों की संख्या को सबसे अच्छा माना जाता है. आइये जानते हैं दांतों की संख्या पर क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र-
क्या आपके भी हैं 32 दांत (Do You Have 32 Teeth): सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के दांतों की संख्या 32 होती है वे बहुत ही भाग्यशाली कहलाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि इन लोगों के मुख से निकली बात सच हो जाती है. चाहे वह बात अच्छी हो या बुरी. साथ ही ये लोग सत्यवादी होते हैं और अपने जीवन में राजा जैसा सुख पाते हैं. यानी इनके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहती. हालांकि कई लोगों के पूरे 32 दांत नहीं निकल पाते हैं.
30, 29, और 28 दांतों की संख्या (Number of teeth): सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दांतों की संख्या जितनी कम होती है, जीवन में उतनी अधिक परेशानियां रहती हैं. कहा जाता है कि 31 दांत वाले भोग विलास में काफी चतुर होते हैं, 30 दांत वालों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहती है और इनके जीवन में कोई बड़ी परेशानी नहीं रहती. यानी ऐसे लोग सामान्य जीवन व्यतीत करते हैं.
वहीं जिनके मुख में 28 या 29 दांत की निकल पाते हैं, उनका जीवन थोड़ा दुखी रहता है. इन्हें जल्दी भाग्य का साथ नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में पति-पत्नी के बीच लड़ाई देखने का क्या है अर्थ, किन बातों का मिलता है संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)