Samudra Shastra: होंठ बताते हैं व्यक्ति की किस्मत और स्वभाव, जानें कैसे
Samudrik Shastra about Lips: क्या आपको पता है कि आपके होंठों का आकार-प्रकार आपकी किस्मत और स्वभाव बताता है. वो कैसे आइए जानें
Samudra Shastra: समुद्र शास्त्र में व्यक्ति के शरीर के विभिन्न अंगों की व्याख्या की गई है. इन अंगों में व्यक्ति की आंख, नाक, कान, होंठ से लेकर तलवे तक का आकार-प्रकार शामिल है. यहां हम जानेंगे कि किस तरह से होठों के जरिए व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है.
गुलाबी होंठ: जिस व्यक्ति के होंठ गुलाब की पंखुड़ियों के समान लाल रंग के होते हैं वह किस्मत के धनी होते हैं. ये लोग अपने कामों के कारण मान-सम्मान पाते हैं.
लाल होंठ: ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर काफी उत्तेजित हो जाते हैं. पढ़ाई लिखाई में भी ये लोग खूब माहिर होते हैं. कई बार ये लीक से हटकर काम करते हैं.
छोटे होंठ: ऐसे लोग बहुत संवेदनशील होते हैं. ये हमेशा सही मौका देखकर ही अपनी बात रखते हैं. मेहनती होने के बाद भी पर्याप्त तरक्की नहीं कर पाते हैं.
उभरे हुए होंठ: इन लोगों के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं. ये लोग दूसरों की मदद लेने में काफी भरोसा करते हैं. इन लोगों के बुरी लत में पड़ने की आशंका काफी रहती है.
बड़े होंठ: ये लोग अक्सर दूसरों से आदर और सम्मान पाने को भूखे रहते हैं.इन्हें एक साथ कई काम करना खूब भाता है. ये लोग बहुत चालाक होते हैं.
मोटे होंठ: ऐसे व्यक्तियों को सदैव आर्थिक तंगी बनी रहती है. इनका नाम आसानी से विवादों के साथ जुड़ जाता है. ये लोग जिद्दी भी होते हैं.
चिकने होंठ: ऐसे लोग अपने जीवन में हर तरह के सुख पाते हैं. ऐसे लोग काफी लकी होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astro Tips: आपकी ये 7 आदतें कहीं आपको कंगाल ना बना दें, आज ही इससे बना लें दूरी