Six Finger Astrology: हमारे दोनों हाथों की हथेलियों में जहां पांच- पांच उंगलियां होती है, वहीं कुछ कुछ लोगों की एक हथेली में छह उंगलियां होती है.ज्योतिष शास्त्र में छह उंगली वालों को शुभ वाला माना गया है.जिन लोगों के हाथ पैर में 6 उंगलियां होती हैं वो बहुत ही भाग्यशाली होते है. ऐसे लोग 5 उंगली वाले लोगों से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं.आइए जानते हैं कैसा होता ऐसे व्यक्तियों का व्यक्तित्व.


कैसे होते हैं 6 उंगली वाले लोग



  • ये लोग दूसरे के कामों में हमेशा कमी निकालते हैं इसलिए कभी-कभी अन्य लोगों से इनके संबंध बिगड़ जाते हैं.

  • जिन लोगों के हाथों या पैरों में 1 अतिरिक्त उंगली छोटी उंगली से जुड़ी होती है, उस पर बुध पर्वत का और अंगुठे से जुड़ी उंगली पर शुक्र पर्वत का प्रभाव रहता है.

  • बुध के प्रभाव के कारण ये लोग बहुत तीव्र बुद्धि के होते हैं. तेज दिमाग के कारण ये लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं.

  • इन लोगों की कार्य करने की क्षमता अन्य लोगों से बेहतर होती है. ये लोग हर काम को बेहतर ढंग से करते हैं.

  • इन लोगों का दिमाग काफी तेज चलता है. ये लोग अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते है.

  • ऐसे लोग अच्छे आलोचक भी होते हैं. इसके कारण कभी ये लोगों को पसंद भी नहीं आते.

  • शुक्र के प्रभाव के कारण यह लोग काफी कलात्मक और शौकीन होते हैं. 

  • इन लोगों को नई-नई जगह घूमने का बहुत शौक होता है. ऐसे व्यक्ति बहुत मेहनत और ईमानदारी से पैसा कमाते हैं और इन पैसों को ये आरामतलब जिंदगी जीने में खर्च करते हैं.


ये भी पढ़ें :-Samudrik Shastra About Nails : नाखूनों से जानें अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है समुद्रशास्त्र


Samudrik Shastra: आपके हाथ की उंगली में छिपा है बिजनेस का नफा नुकसान, जानिए क्या कहता है समुद्र शास्त्र


Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें