Samudrik Shastra: जैसे ज्योतिष शास्त्र में किसी व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में बताया जाता है. इसी प्रकार समुद्रशास्त्र में मानव शरीर पर मौजूद अंगों की संरचना और तिल के आधार पर विश्लेषण किया जाता है. सामुद्रिक शास्त्र में यह माना जाता है कि शरीर के अंगों की संरचना व्यक्तित्व के बारे में बताने में सक्षम है. यह शास्त्र ऋषि समुद्र द्वारा लिखा गया था, इसलिए इस शास्त्र को समुद्र शास्त्र भी कहा जाता है. कई लोग इसे अंग शास्त्र के नाम से भी जानते हैं. आइए जानते हैं कि हाथ की उंगलियों से किसी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व का पता कैसे लगाया जा सकता है.


पतली उंगलियों वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की उंगलियां पतली होती हैं उनका स्वास्थ्य अच्छा होता है. साथ ही ये लोग बहुत ही रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग दूसरों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं रखते हैं और अपने दम पर सब कुछ करते हैं. साथ ही ये लोग रिश्तों को अच्छे से संभालना जानते हैं और दूसरों के सुख-दुख के बारे में बहुत सोचते हैं. ऐसे लोग खुले दिमाग के होते हैं और अपनी मस्ती में जीते हैं. उनका दिल साफ है और सभी को खुश करने की पूरी कोशिश करता है. ये लोग मनी माइंडेड भी होते हैं.


मोटी उंगलियों वाले लोग
आपको बता दें कि मोटी और भरी उंगलियों वाले लोग काम और रिश्तों को लेकर काफी गंभीर होते हैं. हालांकि, ऐसे लोग कंजूस होते हैं और पैसे बचाना जानते हैं. व्यवसाय करने में ऐसे लोग माहिर होते हैं और हमेशा बिजनेस में लाभ ही खोजते हैं. ऐसे लोग गुस्सैल स्वभाव के होते हैं और छोटी-छोटी बातों पर ये बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.  


छोटी उंगलियों वाले लोग
छोटी उंगलियों वाले लोग सुस्त स्वभाव के माने जाते हैं. साथ ही ये लोग लैविश लाइफ जीने के भी शौकीन होते हैं. साथ ही इन लोगों के शौक भी काफी महंगे होते हैं और ये खुलकर पैसा खर्च करने में यकीन रखते हैं. साथ ही जिन लोगों की छोटी उंगली सुंदर दिखती है, वे सभी गुणों से संपन्न होते हैं और कला-प्रेमी और कला-ज्ञानी होते हैं. बिजनेस इनके बस की बात नहीं। यदि यह किसी व्यवसाय में हाथ डालते हैं तो इनको नुकसान झेलना पड़ेगा.


मध्यमा उंगली वाले लोग 
समुद्रशास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ की मध्यमा उंगली बाकी उंगलियों से बड़ी हो तो ऐसे लोग बहुत ईमानदार और समर्पित होते हैं. ये लोग बहुत गंभीर स्वभाव के होते हैं और हर काम को बड़ी लगन से पूरा करते हैं. ऐसे लोग दूसरों की ज्यादा परवाह नहीं करते. ये लोग बहुत खुश होते हैं। ये लोग हर परिस्थिति में खुश रहने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोग अपने व्यवसाय को पूरी लग्न से आरंभ करते हैं और मेहनत से उसे ऊंचाई तक ले जाते हैं.


ये भी पढ़ें:- Planets Health Connection: अगर आप भी आए दिन हो जाते हैं बीमार? तो ये ग्रह है जिम्मेदार!


Lucky Rings : इन अंगूठियों से चमकेगा आपका भाग्य, आज ही करें इसे धारण