Samudrika Shastra In Hindi: सामुद्रिक शास्त्र में इंसानों के शरीर के बनावट और शरीर में मौजूद कई निशानों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई  गई हैं. इन बनावट और निशानों के आधार पर किसी भी इंसान के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है.


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के भविष्य के बारे में भी काफी हद तक इससे पता लगाया जा सकता है.  सामुद्रिक शास्त्र में हथेलियों के रंगों का भी विशेष महत्व बताया गया है. हर रंग का अलग- अलग अर्थ होता है. आइए जानते हैं कि किस रंग की हथेली में क्या राज छिपा है.


सफेद हथेली से समझें ये संकेत


कुछ लोगों की हथेली बिल्कुल सफेद होती है. सामुद्रिक शास्त्र  के अनुसार ऐसी हथेलियों में एक ठंडक होती है. ऐसे लोग शारीरिक और मानसिक तौर पर थोड़े कमजोर होते हैं. बिल्कुल सफेद हथेली वाले लोग काल्पनिक, रहस्यमय, भावुक और स्वार्थी माने जाते हैं. ऐसे लोग दूसरों से ज्यादा बात करने से बचते हैं.


गुलाबी हथेली वाले लोग


माना जाता है कि गुलाबी हथेली वाले लोग हर क्षेत्र में बहुत सक्रीय होते हैं. यह लोग किसी भी काम को बहुत अच्छी तरह से करते हैं. ये लोग बहुत जिज्ञासु स्वभाव के होते हैं और कुछ पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं.उनका स्वभाव उन्हें हर स्थान पर महत्वपूर्ण बना देता है. समाज में में इन्हें बहुत मान-सम्मान प्राप्त होता है. स्वभाव से भी यह लोग बहुत सामाजिक होते हैं.


लाल हथेली


कुछ लोगों की हथेली एकदम लाल होती है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन लोगों के स्वभाव में बहुत गर्मजोशी होती है. यह लोग स्वभाव से संतुलित नहीं होते हैं. ये लोग हर काम में हड़बड़ाहट दिखाते हैं. ये शक्ति प्रधान और आत्मविश्वासी होते हैं. इन लोगों को ज्यादातर काम में सफलता मिलती है. असफलता मिलने पर भी ये लोग हिम्मत नहीं हारते हैं और हालात को अपने पक्ष में कर लेते हैं. 


पीली या मटमैली हथेली 


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली पीली या मटमैली होती है वो लोग स्वभाव से बहुत उदासीन और चिड़चिड़े होते हैं. ये लोग अक्सर बीमार रहते हैं. इन्हें जिंदगी एक बोझ की तरह लगती है और खुल कर नहीं जीते हैं. इन लोगों को हमेशा किसी ना किसी बात पर दूसरों से शिकायत रहती है.


ये भी पढ़ें


इन ग्रहों के कारण विवाह में बार-बार आती है बाधा, जानें शीघ्र विवाह के अचूक उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.