Sandalwood Remedy : चंदन के ज्योतिषीय उपाय में छिपा है शनि को शांत करने का रहस्य
Sandalwood Remedy : शनि को कष्ट देने वाला ग्रह माना गया है. जब ये ये ग्रह अशुभ हो जाए तो मनुष्य के जीवन में संकटों का अंबार लग जाता है. ऐसे में चंदन के उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.
Shani Dev, Sandalwood Remedy : शनि को शांत रखना जरूरी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को विशेष दर्जा प्रदान किया गया है. शास्त्रों में शनि को कर्मफलदाता और कलियुग का दंडाधिकारी बताया गया है. यही कारण है कि शनि देव को हर कोई प्रसन्न रखना चाहता है. शनि का प्रसन्न रखने में चंदन की विशेष भूमिका बताई है. आज हम जानते हैं कि चंदन के प्रयोग से कैसे शनि देव को शांत रखा जा सकता है.
चंदन के औषधीय गुण से सभी लोग परिचित हैं. लेकिन हम यहां चंदन के ज्योतीषीय गणों के बारे में बात करेंगे. पूजा पाठ में चंदन का प्रयोग प्रमुखता से किया जाता है. पूजा में अलग अलग तरह के चंदन का प्रयोग किया जाता है, जैसे लाल चंदन, पीला चंदन और सफेद चंदन. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु की पूजा बिना चंदन के पूर्ण नहीं होती है. शनि की अशुभता को दूर करने की भी क्षमता चंदन में होती है. चंदन के इन उपायों से शनि प्रसन्न होते हैं.
चंदन की जड़ से स्नान करें (Sandalwood Root)- मान्यता है कि चंदन की जड़ को पानी में डाल कर स्नान करने से शनि की अशुभता दूर होती है. ऐसा 40 दिन तक करना चाहिए. तभी इस उपाय का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.
शनि मंत्र का जाप (Shani Mantra)- शनि यदि अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं और मनुष्य का जीवन का कष्टों से भर गया है तो शनिवार या अमावस्या के दिन सूरज डूब जाने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीपक जलाएं और चंदन की माला से इस मंत्र का जाप करें- 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जप करें.
लाल चंदन (Red sandalwood)- शनि देव को प्रसन्न करने के लि शनिवार के दिन लाल चंदन लगाएं. ऐसा करने से साढ़े साती और शनि की ढैय्या से भी राहत मिलती है.
Nazar Dosh : यदि लग जाए आपके लाड़ले को 'नजर' तो घबराएं नहीं करें ये उपाय, जानें नजर लगने के लक्षण