Sankashti Chaturthi Moon Rise Time : 19 मई को पंचांग के अनुसार चतुर्थी की तिथि है. शास्त्रों में इस तिथि को भगवान गणेश की प्रिय तिथि के रूप में बताया गया है. चतुर्थी की तिथि विघ्नहर्ता यानि गणेश जी को समर्पित है. इस दिन चंद्रोदय का विशेष महत्व है. आपके शहर में चांद दिखने का सही समय क्या है और इस पर्व की क्या विशेषता है, आइए जानते हैं.


ज्येष्ठ मास प्रारंभ हो चुका है. कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. आज चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणपति की पूजा की जाती है और उन्हें मोदक, दूर्वा, सुपारी और पानी आदि चीजें अर्पित की जाती हैं. मान्यता है कि एकदंत संकष्टी चतुर्थी को सच्चे मन से भगवान गणेश जी की पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि, बुद्धि, ज्ञान, ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है.


संकष्टी चतुर्थी तिथि कब से कब तक है
पंचांग के अनुसार इस चतुर्थी तिथि का समापन 19 मई को रात 8 बजकर 23 मिनट पर होगा. संकष्टी चतुर्थी व्रत में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का समापन किया जाता है. इस दिन चंद्रोदय का विशेष महत्व है. जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा और बुध की स्थिति कमजोर है या ये अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं. उन्हें इस दिन अवश्य पूजा करनी चाहिए. ज्योतिष में चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है. वहीं बुध को वाणी, बिजनेस, त्वचा, गणित, सेंस ऑफ ह्यूमर आदि का कारक बताया गया है.


आपके शहर में चंद्रोदय समय (Moonrise Time for various cities)
संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वाले चंद्र देव को जल अर्पित करके ही पारण करें. यहां पर शहरों के अनुसार चंद्रोदय का समय दिया जा रहा है-



  • दिल्ली (New Delhi)- 10:56 PM

  • जयपुर (Jaipur)-10:58 PM

  • अहमदाबाद (Ahmedabad)- 11:01 PM

  • पटना (Bihar)- 10:15 PM

  • मुंबई (Mumbai)- 10:50 PM

  • बेंगलुरु (Bengaluru)- 10:16 PM

  • भोपाल (Bhopal)-10:41 PM

  • रायपुर (Raipur)- 10:19 PM

  • हैदराबाद (Hyderabad)-10:23 PM

  • चेन्नई (Chennai)-10:05 PM

  • कोलकाता (Kolkata)- 09:54 PM

  • इंदौर (Indor)- 10:46 PM


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Grahan 2022 Date Calendar : अगला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण कब लगेगा, जानें डेट, टाइम और जरूरी बातें


Jupiter : आज है 'गुरु' का दिन, इस दिन सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह को ऐसे करें शांत, इन राशियों पर है नजर