Sankashti Chaturthi 2024: आज संकष्टी चतुर्थी पर इस विधि से करें गणपति की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त
Sankashti Chaturthi 2024: गणेश भगवान बुद्धि, बल और विवेक के देवता हैं. वो अपने भक्तों की सभी परेशानियों और विघ्नों को हर लेते हैं. संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
Sankashti Chaturthi 2024: 26 मई यानी संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है. इसे संकटहारा चतुर्थी और संकष्टी के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है. गणपति सभी देवी-देवतों में प्रथम पूजनीय माने जाते हैं.
भगवान गणेश की आराधना करने के लिए संकष्टी चतुर्थी का दिन विशेष माना गया है. संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है संकट को हरने वाली चतुर्थी. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से हर तरह के दुखों से छुटकारा मिलता है. जानते हैं कि आज किस शुभ मुहूर्त और किस विधि से गणपति की पूजा करने से लाभ मिलेगा.
संकष्टी चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त (Sankashti Chaturthi Shubh Muhurt 2024)
आज सुबह 05 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग है. ऐसे में भगवान गणेश की पूजा आप सूर्योदय के बाद कर सकते हैं. आज पूजा का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 8 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त आज शाम 7 बजकर 12 मिनट से रात 9 बजकर 45 मिनट तक का है.
संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Sankashti Chaturthi Puja Vidhi 2024)
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति की कृपा प्राप्त करने के लिए सुबह उठकर स्नान करना चाहिए और व्रत का संकल्प लें. इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करना बहुत शुभ रहता है. स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद गणपति की पूजा शुरू करनी चाहिए.
गणपति की पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. गणपति की मूर्ति को फूलों से अच्छी तरह से सजा लें. पूजा में तिल,गुड़,लड्डू, फूल एकत्रित करें. तांबे के कलश में पानी,धुप,चन्दन और केला या नारियल रखें.
अब गणपति को रोली लगाएं, फूल और जल अर्पित करें. भगवान को तिल के लड्डू और मोदक का भोग लगाएं. गणपति के मन्त्रों का जाप करना अति उत्तम रहता है. चांद के निकलने से पहले गणपति की पूजा करें और संकष्टी व्रत कथा का पाठ करें. यह व्रत रात को चांद देखने के बाद ही खोला जाता है.
संकष्टी चतुर्थी का महत्व (Sankashti Chaturthi Significance 2024)
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा करने से घर के सारे नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और शांति बनी रहती है. माना जाता है कि गणेश जी की कृपा से घर में आ रही सारी विपदाएं दूर होती हैं मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस दिन चन्द्र दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. सूर्योदय से प्रारम्भ होने वाला यह व्रत चंद्र दर्शन के बाद पूरा होता है.
ये भी पढ़ें
इन लोगों में होती है धन कमाने की अद्भुत क्षमता, बनते हैं बड़े बिजनेसमैन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.