Sankashti Chaturthi 2024: संकष्टी चतुर्थी आज, गणपति की कृपा से इन राशियों का शुरु होगा अच्छा समय
Sankashti Chaturthi: संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से गणपति शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी विघ्नों को हर लेते हैं. आज संकष्टी चतुर्थी के दिन से कुछ राशियों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा.
![Sankashti Chaturthi 2024: संकष्टी चतुर्थी आज, गणपति की कृपा से इन राशियों का शुरु होगा अच्छा समय Sankashti Chaturthi 2024 Good Times Will Begin For These Zodiac Signs Sankashti Chaturthi 2024: संकष्टी चतुर्थी आज, गणपति की कृपा से इन राशियों का शुरु होगा अच्छा समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/22/d20edab65001cf95fb78386a9dabd17b1708584491545499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucky Zodiac Signs: 28 फरवरी यानी आज संकष्टी चतुर्थी मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व होता है. आज के दिन बुद्धि, ज्ञान और धन-वैभव के देवता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है.
भगवान गणेश सभी देवी-देवतों में प्रथम पूजनीय माने जाते हैं. संकष्टी चतुर्थी के दिन से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरु होने वाले हैं. इन लोगों पर गणपति की कृपा बरसेगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)
आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. गणपति की कृपा से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. आपके जीवन में ढेर सारे सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. इन राशि के लोगों को नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त होगी.
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में पहले से अधिक सुधार आएगा. गणपति आपकी सारी चिंताएं दूर कर देंगे. आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. इस राशि के जो लोग अपनी नौकरी में बदलाव करने के प्रयास में थे, उन्हें जल्द अच्छी खबर मिलने की संभावना है. आपके जीवन में खुशहाली आएगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लोगों मुश्किल भरे दिन आज से खत्म हो जाएंगे. आपके द्वारा किए गए ज्यादातर कार्य सफल होंगे. सिंह राशि के लोगों को व्यापार में खूब सफलता मिलेगी. आप कोई भी फैसला बहुत बुद्धिमानी से लेंगे. इस राशि के लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा. आपको करियर में सफलता प्राप्त होगी.
गणपति की कृपा से आपके रास्ते में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी. इन राशि के लोगों के आकस्मिक धन लाभ के भी योग बनेंगे. आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी. आपकी सेहत में भी सुधार आएगा.
तुला राशि (Libra)
संकष्टी चतुर्थी के दिन से तुला राशि के लोगों का भाग्य खुल जाएगा. आपको करियर में तेजी से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक लाभ भी मिलने की उच्च संभावना है. तुला राशि के कुछ लोगों को आय के नए स्त्रोत प्राप्त हो सकते हैं. समाज में आपका मान सम्मान और रुतबा भी बढ़ेगा.
तुला राशि के लोगों को कहीं से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. आपकी किस्मत जल्द ही चमकने वाली है. इस राशि के कुछ लोगों के विदेश जाने के योग बन सकते हैं. गणपति की कृपा से आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है शंख, जानें पूजा-पाठ में इसे बजाने का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)