Saphala Ekadashi Date: पूरे साल में कुल 24 एकादशी आती हैं और हर एक एकादशी का अपना अलग-अलग महत्व है. 7 जनवरी यानी आज पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी है जिसे सफला एकादशी कहा जाता है. यह साल2024 की पहली एकादशी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत करने से जीवन में सफलता मिलती है. आज के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है. इस एकादशी का व्रत करने से भाग्य के द्वार खुल जाते हैं.


सफला एकादशी शुभ मुहूर्त


हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि,7 जनवरी की मध्‍यरात्रि 12:41 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. इसका समापन, 8 जनवरी की मध्‍यरात्रि 12:46 मिनट पर होगा. ऐसे में सफला एकादशी की पूजा आज पूरे दिन की जा सकेगी. सफला एकादशी व्रत के पारण का समय 8 जनवरी 2024 की सुबह 6:57 बजे से 09:03 बजे तक है.



सफला एकादशी का महत्व


सफला एकादशी के दिन, व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करन से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसे मृत्यु के बाद वैकुंठ की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ करने के बराबर लाभ मिलता है. इस व्रत को रखने से जीवन के सारे दुख समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति का भाग्य खुल जाता है. गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने सफला एकादशी को अपने ही समान बलशाली बताया है.


सफला एकादशी के नियम


सफला एकादशी के व्रत में कुछ नियमों का पालन अनिवार्य है. इस दिन गलती से भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. जो लोग एकादशी का व्रत नहीं रखते हैं, उन्हें भी इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. सफला एकादशी पर पूरे दिन व्रत रखकर रात्रि जागरण करते हुए श्रीहरि का स्मरण करना चाहिए. आज के दिन बिस्तर पर सोने की मनाही होती है. इस दिन जमीन पर सोना शुभ माना जाता है. सफलका एकादशी के दिन किसी भी फूल-पत्तियों को तोड़ना अशुभ माना जाता है.


इस दिन दान और गंगा स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. जो लोग व्रत नहीं करते हैं उन्हें भी इस दिन किसी भी प्रकार के तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस व्रत का पारण हमेशा द्वादशी तिथि पर प्रातः पूजन और ब्राह्मणों को भोजन करवाने के बाद ही करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


शनि की उल्टी चाल चमकाएगी इन 4 राशियों की किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.