Swapna Shastra: सपने में हाथी अगर आप पर हमला करे तो इसका क्या मतलब होता है, जानें
Elephant in Dreams Meaning: सपने कई मायनों में हमें भविष्य का संकेत देते हैं. कहते हैं कि सपने में हाथी (Hathi) अगर हमला करता हुआ दिखाई दे तो इसका क्या मतलब होता है आइए जानते हैं.
Sapne Mai Hathi Dekhna: हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में हाथी को शुभता, समृद्धि, ऐश्वर्य और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. वास्तु (Vastu)के अनुसार घर में चांदी (Chandi) का हाथी रखना बेहद शुभ माना जाता है.
इसे घर में सुख-शांति आने का सूचक माना जाता है. सपने में हाथी (Elephant dreams) देखने का मतलब कई शुभ-अशुभ संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र से जानते हैं कि सपने में हाथी देखने का क्या मतलब होता है. आइए जानते हैं.
सपने में सफेद हाथी देखने का मतलब ?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में सफेद हाथी दिखाई देता है तो इसका मतलब जल्द ही घर में खुशियों का आगमन होने वाला है. मान्यता है कि इससे धन लाभ, संतान पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं. सफेद हाथी का सपने में दिखना बेहद शुभ माना जाता है.
हाथी का सपने में हमला करना
सपने में अगर कोई हाथी आप पर हमला करता दिखाई दे तो ये परेशानी आने संकेत देता है. इसका अर्थ है आपके जीवन में कई तरह की कठिनाईयां आने वाली हैं. धन हानि हो सकती है. कोई अपना आपको धोखा दे सकता है.
हाथी का झुंड
सपने में हाथियों का झुंड दिखाई देना आकस्मिक धन लाभ का संकेत देता है. स्वप्न में खड़ा हाथी देखने का मतलब है कि आपके कार्य में कोई बाधा आ सकती है और मुसीबत के वक्त आप अकेले हो सकते हैं.
संतान का आगमन
अगर कोई गर्भवती स्त्री सपने में हाथी देखती है तो यह भाग्यशाली संतान आगमन का संकेत देता है.मस्त झूमते हुए हाथी का सपना देखने का मतलब है कि आपको जल्द अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है.
Sawan Pradosh Vrat 2024: अगस्त के पहले दिन भोलेनाथ के लिए कौन सा व्रत रखा जाएगा? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.