Saptahik Aarthik Rashifal: मार्च (March 2024) के नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. धन (Money) के मामले में यह महीना किस राशि के लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए सभी उत्सुक रहते हैं. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार जानते हैं मार्च महीने के पहले हफ्ते यानी 4-10 मार्च 2024 तक मेष से लेकर मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. जानें मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन सभी राशि वालों का साप्ताहिक आर्थिक मासिक राशिफल (Weekly Finance Horoscope


मेष से मीन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशि (Aries to Pisces Weekly Arthik Horoscope 2024)


मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से समृद्ध रहने वाला है. शेयर मार्केट वालों के लिए यह सप्ताह पर्याप्त लाभ वाला है, पैसा इनवेस्ट करना लाभ देगा. नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छे लाभ के योग बनने वाले हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए नए मार्गों से अच्छे धन प्राप्ति के मार्ग बनने के योग हैं.


वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह कुछ कमजोर रहने वाला है. किसी भी बड़ी योजना में पैसा इन्वेस्ट ना करें तथा पैसा फंस सकता है और जो लोग शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं वह थोड़ा सावधानी रखें.


मिथुन राशि (Gemini) - आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह कुछ कमजोर रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही धन हानि की संभावना बनी रहेगी. इसलिए धन को लेकर सावधानी रखें तथा इस सप्ताह लेनदेन करते समय सतर्क रहें.


कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. अपनी समझदारी के बल पर ही पैसा बचा पाएंगे और जीवनसाथी से भी कुछ धन लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे. पैसा इन्वेस्ट करना हो तो जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें.


सिंह राशि (Leo)- आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह संघर्षकारी रहेगा. आसानी से पैसा नहीं आएगा और व्यय अधिक होता रहेगा. ऋण लेने की नौबत आ सकती है, इसलिए जितना हो सके सोच समझ कर ही खर्च करें.


कन्या राशि (Virgo)-  आर्थिक दृष्टि से कन्या राशि के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. कहीं ना कहीं से कुछ आकस्मिक मिलेगा तथा पैतृक संपत्ति में भी धन लाभ के योग हैं. पिता के सहयोग से धन प्राप्ति के मार्ग में सफलता मिलेगी.


तुला राशि (Libra)- आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह समृद्धि वाला रहेगा. प्रॉपर्टी में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं अथवा अपने लिए कोई वाहन आदि खरीद सकते हैं. प्रॉपर्टी रेंट पर चढ़कर भी धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा वाहनों से भी धन प्राप्ति के योग हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. कहीं से कुछ विशेष लाभ की उम्मीद कम ही की जा सकती है. इसलिए धन का सही तरीके से सदुपयोग करें तथा व्यर्थ के खर्चों पर धन बर्बाद ना करें.


धनु राशि (Sagittarius)- आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह बहुत समृद्धि भरा रहने वाला है. पारिवारिक संपत्ति में धन लाभ के योग हैं तथा पैसा इन्वेस्ट करने के लिए भी सही समय रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए बड़े स्तर पर पैसा लगाने के लिए सही समय रहेगा.


मकर राशि (Capricorn)- आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह कुछ संघर्ष करी रहने वाला है. आकस्मिक आर्थिक हानि होने की संभावनाएं बनी रहेगी तथा धन गुम भी हो सकता है. इसलिए धन को लेकर सचेत रहें.


कुम्भ राशि (Aquarius)- आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह बहुत बढ़िया रहने वाला है. अब धन प्राप्ति होगी तथा स्वयं के मेहनत से धन लाभ के बहुत अच्छे योग बन रहे हैं. लेकिन धन को स्थिर करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.


मीन राशि (Pisces)- आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहेगा कार्य क्षेत्र में अच्छा धन कमा लेंगे. लेकिन अतिरिक्त धन कमाने के प्रयास में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अतिरिक्त धन कमाने के लालच में ना पड़े, जो प्राप्त है उसी में संतुष्ट रहें.


ये भी पढ़ें: Saptahik Rashifal: 5 राशियों के लिए संघर्षकारी रहेगा सप्ताह, वृषभ राशि वाले रहेंगे मौज में, जानें साप्ताहिक राशिफल






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.