Saptahik Rashifal: 10 जून से इन राशियों के लिए धनहानि का बना प्रबल योग, जानें वीकली राशिफल
Saptahik Rashifal: जून का दूसरा सप्ताह 10 तारीख से शुरु होने वाला यह वीक कुछ राशियों को पैसे से जुड़ी परेशानी दे सकता है. जानें वो कौन सी राशियां हैं जिनको आर्थिक मामलों में सावधान रहने की जरुरत है.
Saptahik Rashifal 10-16 June 2024: 10 जून से नया सप्ताह (New Week) शुरु हो रहा है. नया सप्ताह इन 6 राशियों के लिए थोड़ा कठिन साबित हो सकता है. इन राशियों को इस दौरान संभलकर रहना होगा. धनहानि के प्रबल योग बन सकते हैं.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को 10 के बाद से यानि नए सप्ताह में नई चीजों का अभाव परेशान कर सकता है. आप टेंशन में आ सकते हैं. आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. जिस वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)-
नए सप्ताह में वृषभ राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इन चैलेंजेस में आपका पैसा पानी की तरह बह सकता है. सावधान रहें, सर्तक रहें. चुनौतियों का डट कर सामना करें.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि के लिए नए वीक में चैलेंज आएंगे. परिवार का सपोर्ट आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा. अपनी फैमली से आपको जो उम्मीद थी, वो आपकी परेशानी से निजात दिला सकती है. लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. किसी पर भी बहुत जल्दी विश्वास ना करें.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के खर्चें 10 जून के बाद से बढ़ने वाले हैं. इस दौरान आपकी परेशानियां भी डबल होने वाली हैं. हर काम में सावधानी बरतें, आपकी एक गलती आपकी मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों को जून के दूसरे सप्ताह में लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. आपका पैसा अगर कहीं फंसा है तो आपको वापस मिलने में दिक्कत आ सकती है. किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास ना करें. परिवार को सर्वप्रथम रखें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए नया वीक संभलकर रहने वाला है. इस वीक आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. जिस वजह से आप परेशान और टेंशन में रह सकते हैं. खर्चें बढ़ेंगे जिससे पैसे से जुड़ी दिक्कत रहेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.