Saptahik Rashifal, Weekly Horoscope, Weekly Rashifal 24 october to 30 october 2022, Saptahik Rashifal: अक्टूबर 2022 का नया सप्ताह ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति की दृष्टि से महत्चपूर्ण है. ये सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)-


मेष राशि (Aries)-


यह सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा. आप अपनी नौकरी में प्रबल स्थिति में रहेंगे और कोई आपको आपके स्थान से हटा नहीं पाएगा लेकिन व्यापार में उतार-चढ़ाव दिखेंगे. कोई गवर्नमेंट प्रॉब्लम सामने आ सकती है. सेहत में गिरावट रहेगी. मानसिक तनाव बढ़ेगा लेकिन सप्ताह के मध्य में सुधार होगा. जीवनसाथी से अनबन होगी. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. लव मैरिज के लिए प्रयास करेंगे. आर्थिक रूप से समय खर्च वाला होगा.


वृषभ राशि (Taurus)-


वृषभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. आप अपने लवर को खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई का लाभ मिलेगा. मन की इच्छा पूरी होने से मन में खुशी की भावना रहेगी विरोधियों से सतर्क रहना बहुत जरूरी होगा नहीं तो परेशानी हो सकती है नौकरी में परेशानी सामने आएंगी व्यापार में सफलता मिलेगी सेहत में कमजोरी बनी रहेगी.


मिथुन राशि (Gemini)-


मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह की शुरुआत में परिवार पर खर्च करेंगे. घरेलू जरूरतों के लिए खर्चा करेंगे. घर में रंगाई पुताई का काम कराएंगे. घर को अच्छे से सजाएंगे. कोई सोने की वस्तु खरीदने के योग बनेंगे. इनकम में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. बिजनेस में सफलता मिलेगी. नौकरी में भी आपको कोई अच्छा बोनस का इंसेंटिव मिल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी, बस पेट का ध्यान रखें. विद्यार्थी पढ़ाई से भटक सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)-


सप्ताह की शुरुआत कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छी रहेगी. दोस्तों के साथ बहुत ज्यादा टाइम बिताएंगे. खूब मौज मस्ती करेंगे. भाई बहनों का भी सपोर्ट रहेगा. पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा. चेस्ट कंजेशन हो सकता है. सप्ताह के अंतिम दिनों में प्रेम संबंध प्रबल होंगेm लवर के साथ इंटिमेसी बढ़ सकती है. नौकरी में आप की स्थिति उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी. व्यापार में सफलता मिलेगी. गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो सब अच्छा होगा.


सिंह राशि (Leo)-


सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छी सफलता लेकर आएगा. आपको आर्थिक रूप से अच्छे नतीजे मिलेंगे. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. घर में लोगों से सपोर्ट मिलेगा. भाई बहनों को कोई परेशानी होगी लेकिन वह आपको सपोर्ट जरूर करेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. अपने कलीग से बैटर सपोर्ट मिल सकती है. वह आपके काम में मदद करेंगे जिससे आपको फायदा होगा. व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन ओवरसीज बिजनेस वालों को अच्छे फायदे होंगे. विरोधियों पर जीत हासिल होगी. इनकम बढ़ेगी और इच्छापूर्ति से मन में हर्ष की भावना रहेगी.


कन्या राशि (Virgo)-


कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में खुद पर ध्यान देना होगा. कुछ कॉस्मेटिक्स खरीद कर ला सकते हैं. नए कपड़े खरीदेंगे. घर में सुख शांति रहेगी. लोगों के आने जाने से घर में भीड़ रहेगी. त्योहार के सीजन में खूब आनंद लेंगे. खूब खर्च करेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में आप का पदभार बढ़ सकता है. इनकम में बढ़ोतरी होगी. अचानक से धन प्राप्ति हो सकती है. सेहत अनुकूल रहेगी. खान-पान का ध्यान रखें. स्टूडेंट्स पढ़ाई में मेहनत करेंगे.


तुला राशि (Libra)-


साप्ताहिक राशिफल के अनुसार तुला राशि के लोगों को इस सप्ताह की शुरुआत में खर्चों पर ध्यान देना होगा, नहीं तो परेशानी हो सकती है. सप्ताह के बीच में अपनी सेहत का ध्यान रखें और इधर उधर लोगों की बातों में आकर कोई गलत डिसीजन न लें. व्यापार को समय दें. इस सप्ताह कोई बड़ा काम हाथ में न लें. नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी. घर में कंस्ट्रक्शन को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कुछ प्रॉब्लम होगी. सेहत उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-


वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अच्छी इनकम का लाभ मिलेगा. आपने जो सपने सजाए थे, वो  पूरे हो जाएंगे. इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा. खर्चे बहुत ज्यादा होंगे, जो मेंटल स्ट्रेस भी देंगे लेकिन सप्ताह के अंतिम दिनों में भाग्य का साथ मिलेगा. अपने एफर्ट से अपना भाग्य बनाएंगे. इनकम अच्छी होगी. सेहत सप्ताह के बीच में गिरेगी लेकिन फिर संभल जाएगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर कॉन्फिडेंट होना पड़ेगा.


धनु राशि (Sagittarius)-


इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को अपने काम पर ज्यादा फोकस करना पड़ेगा. नौकरी में इधर-उधर की बातों को छोड़कर अपने काम पर ज्यादा ध्यान देंगे, तभी बात बनेगी लेकिन आपका अनुभव काम आएगा और लोग आपकी तारीफ करेंगे. विपक्षी भी आपको पसंद करेंगे. बिजनेस के लिए समय अच्छा है लेकिन अग्रेसिव होकर काम करना नुकसानदायक होगा. इनकम बहुत अच्छी होगी. गया हुआ पैसा भी वापस आ सकता है. सेहत मजबूत रहेगी. कोई पुराना सौदा पक्का होने से कोई प्रॉपर्टी मिल सकती है. वाहन खरीदारी के योग बनेंगे. विद्यार्थी त्योहारी सीजन का आनंद लेंगे और पढ़ाई पर कम ध्यान देंगे.


मकर राशि (Capricorn)-


मकर राशि के लोगों को सप्ताह की शुरुआत में अपने भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा और लंबी ट्रैवलिंग पर जाएंगे. उससे आपके कई रुके हुए काम बनेंगे. बिजनेस को फायदा होगा. आपके मन को शांति भी मिलेगी. नौकरी में उतार-चढ़ाव रहेगा. आपका पद तो बढ़ेगा लेकिन कुछ लोगों से अनबन हो सकती है. आप अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा नियमबद्ध रहेंगे, जो थोड़ा सा अन्य लोगों को अखर सकता है. सेहत का ध्यान रखें. विरोधियों पर भारी पड़ेंगे.


कुंभ राशि (Aquarius)-


इस सप्ताह की शुरुआत में कुंभ राशि के लोग मानसिक तनाव से जूझेंगे. सप्ताह की शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करना नुकसानदायक होगा लेकिन सप्ताह के बीच में आपको अचानक से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है. नौकरी में ट्रांसफर के योग बनेंगे. बिजनेस करने वालों को अच्छा बेनिफिट मिलेगा. बिजनेस में फैमिली सपोर्ट से भी लाभ मिलेगा. खर्चे बने रहेंगे लेकिन बैंक बैलेंस भी अच्छा होगा. परिवार का सपोर्ट आपके साथ होगा. गृहस्थ जीवन में जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हैं. लव लाइफ के लिए भी समय बढ़िया रहेगा.


मीन राशि (Pisces)-


सप्ताह की शुरुआत में आप अपने व्यापार पर पूरा ध्यान देंगे और उसमें उन्नति के योग बनेंगे. महिलाओं से आपको विशेष लाभ के योग बनेंगे. दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी और प्रेम बढ़ेगा. सेहत में सुधार के योग बनेंगे और आप खुश नजर आएंगे. नौकरी पेशा लोगों को काम को लेकर परेशानियों में कमी महसूस होगी. जमीन - जायदाद के कामों में लाभ होगा. सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी.


ये भी पढ़ें


दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए जरूरी हैं ये चीजें, नोट कर लें पूजन सामग्री


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.