Weekly Rashifal: अप्रैल का दूसरा सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, एस्ट्रोलॉजर से जानें मेष से मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल
Weekly Rashifal: साप्ताहिक राशिफल की दृष्टि से 08-14 अप्रैल 2024 तक मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है.
![Weekly Rashifal: अप्रैल का दूसरा सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, एस्ट्रोलॉजर से जानें मेष से मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल saptahik rashifal 8 14 april 2024 all zodiac signs horoscope in hindi Weekly Rashifal: अप्रैल का दूसरा सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, एस्ट्रोलॉजर से जानें मेष से मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/3aa7db35cf71ee0d54ad29329e88ae591712517036596660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekly Rashifal: साप्ताहिक राशिफल, अप्रैल का दूसरा सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहेगा. मेष और मिथुन राशि वालों को कुछ परेशानियां आ सकती हैं.धन, करियर और सेहत के मामले में वृषभ, कर्क राशि वालों को होगा फायदा. सभी राशियों का 08-14 अप्रैल 2024 तक का आइए जानते है वीकली राशिफल.
मेष राशि (Aries)-
सप्ताह की शुरुआत में अचानक से एक्सपेंडिचर बढ़ने से मन में अजीब सा डर बढ़ेगा. हेल्थ इश्यू परेशान कर सकते हैं. सप्ताह के बीच में सब कुछ सुधरेगा. हेल्थ में भी सुधार होगा. इनकम बढ़ेगी. रुके हुए काम शुरू होंगे. बिजनेस मजबूत होगा. मैरिड लाइफ में सिचुएशंस आपके पक्ष में होंगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में घर में सुख मिलेगा. धन लाभ होगा और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)-
सप्ताह की शुरुआत में एक से ज्यादा सोर्स आफ इनकम होने से आपको संतुष्टि मिलेगी और आप और ज्यादा कुछ करने के लिए बहुत ज्यादा हाथ पैर नहीं मारेंगे. अपनी इनकम को कहीं इन्वेस्ट करने का प्लान कर सकते हैं, जो सप्ताह के बीच में होगा. धार्मिक कामों पर मन लगेगा. उन पर खर्च भी करेंगे. फैमिली का सपोर्ट रहेगा. हेल्थ पर ध्यान देना होगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में सेहत में भी सुधार होगा. मन खुश रहेगा. मैरिड लाइफ को भरपूर समय देंगे और लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे. बिजनेस के लिए अच्छा समय होगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
सप्ताह की शुरुआत में करियर पर फोकस रहेगा. कुछ प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ सकती हैं, जिन्हें सुलझाने में कुछ समय जाएगा. परिवार के लोगों से भी इस समय में कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं. सप्ताह के बीच का समय बहुत अच्छा रहेगा. मन को मजबूती मिलेगी. कंफ्यूजन दूर होंगे. स्पष्टता सामने आएगी. लव लाइफ के लिए अच्छा समय होगा. धर्म कर्म भी करेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में हाई एक्सपेंडिचर आपको खुशी देगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कार्यों में चल रही निराशा दूर होगी. अटके हुए काम बनेंगे. सेहत के मामले में समय कमजोर रहेगा. सप्ताह के बीच में करियर में सफलता मिलेगी. प्रमोशन के योग बनेंगे. इंक्रीमेंट होगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में मन से खुश होंगे. इनकम बढ़ेगी. लव लाइफ भी बढ़िया हो जाएगी.
सिंह राशि (Leo)-
सप्ताह की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रहेगी. सेहत में कमजोरी और चोट लगने की संभावना बन सकती है और चलते हुए काम अटक सकते हैं. कोई बड़ा डिसीजन ना लें. सप्ताह के बीच में गुरुजनों का साथ मिलेगा. पिता के आशीर्वाद से रुके हुए काम बनेंगे. भाग्य मजबूत होगा. लंबी यात्रा होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में वर्कप्लेस पर सक्सेस मिलेगी. फैमिली लाइफ खुशी देगी.
कन्या राशि (Virgo)-
सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. मैरिड लाइफ में चल रही चुनौतियों में कमी आएगी. अपने पार्टनर से इस बारे में आपको खुलकर बात करनी होगी. बिजनेस में नए कांटेक्ट जुड़ेंगे और ग्रोथ का रास्ता दिखेगा. सप्ताह के बीच में किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे. ससुराल से संबंध मधुर बनेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवलिंग मन को खुशी देगी. इनकम बढ़ेगी और भाइयों का सपोर्ट मिलेगा.
तुला राशि (Libra)-
सप्ताह की शुरुआत कमजोर रहेगी. सेहत परेशान करेगी. आंखों में दर्द और परेशानी होगी. जॉब में किसी से भी झगड़ा करने से बचें. एक्सपेंडिचर हाई होंगे. सप्ताह के बीच में बिजनेस में ग्रोथ होगी. कुछ नए कॉन्टेक्ट्स का बेनिफिट मिलेगा. बिजनेस में गेन होंगे. मैरिड लाइफ में आपकी केमिस्ट्री बढ़िया होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में मानसिक तनाव छूमंतर हो जाएगा. खुद को अकेले में रखकर मेडिटेशन करना आपको पसंद आएगा. ससुराल में जाकर लोगों से मिलेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ को समय देंगे. कोई नया अफेयर शुरू हो सकता है. आपकी इनकम बढ़िया होगी. जाॅब बदलने की स्थिति बनेगी. सप्ताह के बीच में जॉब पर आपका पूरा दमखम रहेगा. अच्छी स्थिति को इंजॉय करेंगे. एक्सपेंडिचर हाई रहेगा. सेहत का ध्यान रखना होगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में अच्छी सफलता मिलेगी. करियर मजबूती पकड़ेगा. इनकम बढ़ेगी. मैरिड लाइफ में रोमांस होगा.
धनु राशि (Sagittarius)-
सप्ताह की शुरुआत में परिवार की चैलेंजिंग सिचुएशन परेशान कर सकती है. परिवार के किसी बड़े सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है. सप्ताह के बीच में जॉब चेंज का मौका मिलेगा. लव लाइफ इंप्रूव होगी. शादी की बात चल सकती है. इनकम बढ़ने से आपको खुशी होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में नौकरी मजबूत स्थिति में आएगी. बैंक लोन मिल सकता है. एक्सपेंडिचर कंट्रोल में रहेंगे. वर्कप्लेस पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
मकर राशि (Capricorn)-
सप्ताह की शुरुआत में फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर सकते हैं. ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं. भाइयों का भी सपोर्ट रहेगा. किसी से भी रुखा बोलने से बचें. सप्ताह के बीच में मन में शांति का भाव रहेगा. फैमिली लाइफ खुशियां देगी. परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. जॉब में आपकी परफॉर्मेंस बेटर होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में जॉब छोड़कर बिजनेस करने का विचार मन में आएगा. इनकम बढ़ेगी. लव लाइफ में भरपूर रोमांस होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-
सप्ताह की शुरुआत में अच्छे पकवान खाने का योग बनेगा. परिवार में लोगों का आना-जाना रहेगा. कोई पार्टी हो सकती है. मुंह और दांतों से संबंधित समस्या हो सकती है या दांतों में दर्द हो सकता है. सप्ताह के बीच में परिवार और भाइयों के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. दोस्तों का सपोर्ट मिलेगा. ऑफिस में कॉलीग भी सपोर्टिव रहेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में नई प्रॉपर्टी खरीदने में कामयाब होंगे. परिवार का सपोर्ट रहेगा और सेहत मजबूत होगी.
मीन राशि (Pisces)-
सप्ताह की शुरुआत में एक से ज्यादा काम मन में आएंगे लेकिन समय से उन्हें पूरा करना चुनौती होगा. सेहत पर ध्यान देना होगा. सप्ताह के बीच में वाणी में मजबूती हर काम बनाने में सहायक बनेगी. लोग आपसे एडवाइस लेंगे, जो उनके काम आएगी. हेल्थ इश्यूज कम हो जाएंगे. सेहत मजबूत होगी. धन लाभ होगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में शॉर्ट ट्रैवलिंग से मन खुश हो जाएगा. अपनों का साथ रहेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)