Weekly Horoscope 2 to 8 December 2024: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर से साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal)-
मेष राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में सेहत में गिरावट आ सकती है. अचानक से कुछ खर्च बढ़ेंगे. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के बीच में धन लाभ होगा. मान सम्मान बढ़ेगा. भाग्य सहायक बनेगा. पिता का सपोर्ट मिलेगा. लंबी ट्रैवलिंग आपको लाभ देगी. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के अंतिम दिनों में वर्कप्लेस पर आपको अपनी कैपेबिलिटी से ज्यादा काम करके दिखाना होगा, नहीं तो आपके बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. जमीन जायदाद के कामों में सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत कुछ कमजोर रहेगी. सेहत में गिरावट आपको परेशान कर सकती है. ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के बीच में लंबी ट्रैवलिंग होने के योग बनेंगे. एंटरटेनमेंट और एंजॉय के लिए ट्रैवलिंग करेंगे. नई गाड़ी खरीदने की योजना बनेगी. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के अंतिम दिनों में वर्कप्लेस पर काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा. आपको अपनी क्षमताओं से आगे जाकर काम करना होगा. फैमिली में किसी की सेहत गिर सकती है.
मिथुन राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में गृहस्थ जीवन में खुशियां रहेंगी. आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ जीवन का आनंद लेंगे. बिजनेस में प्रोग्रेस होगी. ओवरसीज कनेक्शन का लाभ मिलेगा. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के बीच में खर्च बढ़ेंगे. ससुराल में किसी शादी फंक्शन में जाने की स्थिति बनेगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवलिंग मानसिक तनाव और थकावट दे सकती है. जॉब में ट्रांसफर हो सकता है.
कर्क राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत सेहत के लिए कमजोर रहेगी. विरोधी आपको परेशान करेंगे लेकिन आप अपनी हिम्मत दिखाकर उनसे पीछा छुड़ा लेंगे. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के बीच में गृहस्थ जीवन में रोमांस के जबरदस्त योग बनेंगे. प्रॉपर्टी खरीदने की स्थिति भी बनेगी. बिजनेस के लिए यह बहुत ज्यादा अच्छा समय रहेगा और बिजनेस में ग्रोथ होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में हेल्थ का ध्यान रखें और वेल्थ भी फालतू खर्च हो सकती है, इसलिए इन्वेस्टमेंट सोच समझकर करें.
सिंह राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत बढ़िया रहेगी. फैमिली का पूरा सपोर्ट रहेगा. परिवार के लिए आप अपना योगदान देंगे. सप्ताह के बीच में लव लाइफ इंप्रूव होगी. रोमांस होगा. आप अपने लवर के साथ कहीं ट्रैवलिंग पर जाएंगे. जॉब में चेंज आने की स्थिति बनेगी. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के अंतिम दिनों में विरोधियों को पछाड़ने में सफल होंगे. जॉब में वर्कप्लेस पर आपका काम अच्छा रहेगा, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी.
कन्या राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में छोटी ट्रैवलिंग होने के योग बनेंगे. फ्रेंड्स का सपोर्ट मिलेगा. परिवार के रिश्तेदारों को आपका साथ मिलेगा और उनके साथ आप अच्छा टाइम बिताएंगे. सप्ताह के बीच में घर में खुशियां रहेंगी. गाड़ी खरीदने के योग बनेंगे. नई प्रॉपर्टी खरीदने की स्थिति भी बन सकती है. वर्कप्लेस पर स्थिति आरामदायक रहेगी. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के अंतिम दिनों में जॉब चेंज करने की कोशिश करेंगे. लव लाइफ इंप्रूव होगी.
तुला राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में फैमिली लाइफ को इंजॉय करेंगे. धन संपत्ति के मामले में बढ़ोतरी होगी. जमीन जायदाद का लाभ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. सप्ताह के बीच में फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एंजॉय करेंगे. उनके साथ किसी ट्रैवलिंग पर भी जा सकते हैं. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के अंतिम दिनों में प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे. फैमिली का सपोर्ट रहेगा.
वृश्चिक राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत गृहस्थ जीवन में आनंद लेकर आएगी. बिजनेस में रुकी हुए डीलिंग फाइनल होगी और बिजनेस में लाभ मिलेगा. गवर्नमेंट सेक्टर से भी बेनिफिट मिलने के योग बनेंगे. आप अपनी डिसीजन मेकिंग से लाभ प्राप्त कर पाएंगे. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के बीच में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपकी इनकम बढ़ेगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. फैमिली सपोर्ट मिलेगा. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के अंतिम दिनों में ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं.
धनु राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में अच्छे कामों पर खर्च के योग बनेंगे. हेल्थ कमजोर रहेगी. विरोधी परेशान करेंगे. सप्ताह के बीच में सेहत में सुधार होगा. गृहस्थ जीवन में प्रेम बढ़ेगा. लाइफ पार्टनर से दिल की बात कह कर बहुत कुछ करवा लेंगे. बिजनेस में ग्रोथ होगी. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के अंतिम दिनों में अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. फैमिली मेंबर्स का सपोर्ट मिलेगा.
मकर राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में इनकम बढ़िया होगी. आपके सोर्स आफ इनकम बढ़ेंगे. लव लाइफ के लिए बढ़िया समय होगा. आप अपने लव पार्टनर के साथ खुशी-खुशी कुछ नई प्लानिंग कर सकते हैं और कहीं घूमने जा सकते हैं. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के बीच में जॉब परिवर्तन के योग बन सकते हैं. खर्च भी बढ़ेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव रहेगा. बिजनेस डीलिंग में लाभ होगा.
कुंभ राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में वर्कप्लेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देंगे. घर का माहौल पॉजिटिव रहेगा. आपके फैमिली मेंबर्स के साथ समय बिता कर अच्छा लगेगा. घर के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के बीच में इनकम बढ़ेगी. आपके बॉस आपका काम से इंप्रेस होंगे. लव लाइफ में रोमांस के योग बनेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में खर्च बहुत ज्यादा बढ़ेंगे, जो आपको मेंटल स्ट्रेस देंगे. काम का प्रेशर आपके ऊपर ज्यादा रहेगा.
मीन राशि
2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह की शुरुआत में लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवलिंग आपको बहुत लाभ देगी. आप अच्छे स्थानों पर कुछ काम की ट्रैवलिंग करेंगे, जिनसे बिजनेस में भी ग्रोथ होगी और आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे. धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. 2 दिसंबर 2024 से आरंभ होने वाले सप्ताह के बीच में वर्कप्लेस पर आपका ध्यान लगेगा. काम में तरक्की होगी और आपको इंक्रीमेंट मिलने के योग बनेंगे. फैमिली का सपोर्ट मिलेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में इनकम बढ़िया होगी लेकिन लव लाइफ में प्रॉब्लम हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Masik Rashifal: दिसंबर 2024 मासिक राशिफल, मेष को कष्ट, तुला को लाभ! आपके लिए कैसा है ये महीना जानें मंथली राशिफल